दिल्ली में दोस्ती करके बंधक बनाकर लूटने वाला नकली गे गैंग, पांच लोग गिरफ्तार

गिरोह के सदस्य खुद को समलैंगिक बताकर टिंडर ऐप पर लोगों से दोस्ती करते थे और फिर उन्हें मिलने के लिए बुलाकर बंधक बनाकर उनसे पैसे ऐंठ लेते थे

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिल्ली पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
नई दिल्ली:

उत्तरी पूर्वी पुलिस ने एक ऐसे गैंग को गिरफ्तार किया है जिसके सदस्य खुद को गे (समलैंगिक पुरुष) बताकर टिंडर ऐप पर लोगों से दोस्ती करता था और फिर उन्हें मिलने के लिए बुलाकर बंधक बनाकर उनसे पैसे ऐंठ लेता था. दिल्ली पुलिस ने इस सिंडिकेट से जुड़े हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. 

उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी आशीष मिश्रा के मुताबिक 8 जनवरी 2024 को एक शिकायतकर्ता ने हर्ष विहार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह एक डेटिंग ऐप "टिंडर" पर सक्रिय है, जहां उसने एक शख्स अंकित से संपर्क किया. अंकित से मिलने के लिए शिकायतकर्ता गोकलपुरी मेट्रो स्टेशन पहुंचा. वहां से अंकित उसे प्रताप नगर के एक घर में ले गया.

घर पहुंचने के बाद अंकित ने शिकायतकर्ता को कपड़े उतारने के लिए उकसाया. जैसे ही उसने कपड़े उतारे, चार अन्य लोग कमरे में घुस आए और उसे धमकाने व ब्लैकमेल करने लगे. आरोपियों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया और बैंक खातों का पासवर्ड देने को मजबूर किया. इसके बाद आरोपियों ने शिकायतकर्ता के तीन बैंक खातों से लगभग 1.25 लाख रुपये अपने खातों में ट्रांसफर कर लिए. इसके साथ ही उन्होंने शिकायतकर्ता को जबरन कैद में रखा.

इस घटना पर हर्ष विहार थाने में 308(2)/127(2)/3(5) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया. तकनीकी निगरानी और स्थानीय खुफिया जानकारी के आधार पर टीम ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनमें एक नाबालिग भी शामिल है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में गाजियाबाद के लोनी का अर्जुन (24 वर्ष) शामिल है, जो कि पूर्व में एक डकैती में शामिल रहा है.

दूसरा आरोपी नितिन 23 साल का है. वह भी लोनी, गाजियाबाद का निवासी है और पूर्व में एक डकैती की वारदात में शामिल रहा है. तीसरे आरोपी आकाश (24 वर्ष) के खिलाफ हत्या का प्रयास, डकैती और मारपीट के मेमले पहले से दर्ज हैं. वह दिल्ली के साबोली का निवासी है. चौथा आरोपी फैजान उर्फ बिट्टो 19 साल का है. वह भी दिल्ली के साबोली का निवासी है. पांचवा आरोपी नाबालिग है और उसकी उम्र 17 वर्ष है.

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपराध कबूल किया. मुख्य आरोपी नितिन उर्फ आकाश उर्फ मच्छर के पास से शिकायतकर्ता का मोबाइल फोन बरामद किया गया. टीम आरोपियों के अन्य आपराधिक नेटवर्क की जांच कर रही है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai News: क्यों दूर भाग रही हैं मछलियां? | NDTV India
Topics mentioned in this article