फर्जी महिला पुलिस अधिकारी गिरफ्तार, बड़े-बड़े अधिकारियों को कर रही थी ब्‍लैकमेल, ऐसे आई गिरफ्त में 

पुलिस को इस महिला की संदिग्ध गतिविधियों की शिकायत डीसी दफ्तर के एक उच्च अधिकारी द्वारा दी गई थी. जांच के दौरान आरोपी महिला के पास से पुलिस को नकली पुलिस पहचान पत्र और कुछ अन्य दस्तावेज भी बरामद हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्‍ली :

पंजाब पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. यह महिला इतनी शातिर है कि बड़े-बड़े अधिकारियों को ब्‍लैकमेल कर रही थी. महिला के पास से पुलिस का नकली पहचान पत्र सहित कई दस्‍तावेज बरामद हुए हैं. अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि महिला के तार कहां तक जुड़े हैं और उसने अब तक कितने सरकारी अधिकारियों को अपनी जालसाजी का शिकार बनाया है. 

पुलिस ने अमृतसर से आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है. महिला खुद को पुलिस इंस्पेक्टर बताकर सरकारी अधिकारियों को ब्लैकमेल कर रही थी. गिरफ्तार की गई महिला की पहचान रणजीत कौर के रूप में हुई है. आरोपी महिला पुलिस का एक नकली पहचान पत्र दिखाती थी और खुद को पुलिस अधिकारी बताती थी. 

पुलिस को इस महिला की संदिग्ध गतिविधियों की शिकायत डीसी दफ्तर के एक उच्च अधिकारी द्वारा दी गई थी. अधिकारी ने बताया कि महिला लंबे समय से खुद को पुलिस इंस्पेक्टर बताकर सरकारी अधिकारियों पर दबाव बना रही थी और उन्हें ब्लैकमेल करने का प्रयास कर रही थी. 

गिरफ्तारी के बाद बड़ा खुलासा

जांच के दौरान पुलिस को उसके पास से एक नकली पुलिस पहचान पत्र और कुछ अन्य दस्तावेज भी बरामद हुए हैं, जिनका उपयोग वह अपनी पहचान छिपाने और अधिकारियों को गुमराह करने के लिए करती थी. 

महिला के तार खंगाल रही पुलिस 

पुलिस ने रणजीत कौर को गिरफ्तार करने के बाद जब पूछताछ की तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए. शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह महिला कई अन्य सरकारी विभागों में भी इसी तरह की ठगी कर चुकी है. फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि उसके तार और कहां-कहां जुड़े हुए हैं और कितने अधिकारियों को उसने अपनी जालसाजी का शिकार बनाया है. 

Featured Video Of The Day
Delhi Metro News: दिल्ली के Mayur Vihar Metro Station से शख्स ने कूदकर दी जान