मानखुर्द में नकली डॉलर रैकेट का भंडाफोड़, 4 आरोपी अरेस्ट

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शिवकृपा हॉटेल रेसिडेन्सी, रूम नंबर 109, मानखुर्द, मुंबई में चार लोग एक किसान को डॉलर देने का लालच देकर ठगने की कोशिश कर रहे थे. यह गिरोह भारतीय नोटों के बदले ज्यादा डॉलर देने का झांसा देता था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

मुंबई पुलिस की अपराध शाखा कक्ष-6 ने मानखुर्द इलाके में एक ठगी रैकेट का पर्दाफाश किया है, जो असली डॉलर का लालच देकर लोगों को नकली नोटों से ठगते थे. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से नकली डॉलर के आकार के काले कागजों के 42 बंडल, रासायनिक द्रावण, मोबाइल फोन और नकदी सहित कुल ₹1.26 लाख का माल जब्त किया है.

पकड़े गए आरोपियों में शामिल हैं:
1. अफजलअली रियासतअली सय्यद (42 वर्ष)
2. रईस अहमद अब्दुल जब्बार सय्यद (46 वर्ष)
3. अबिदूर रेहमान मोहिउद्दीन शहा (25 वर्ष)
4. आदिल साहिल खान (40 वर्ष)

क्या था मामला

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शिवकृपा हॉटेल रेसिडेन्सी, रूम नंबर 109, मानखुर्द, मुंबई में चार लोग एक किसान को डॉलर देने का लालच देकर ठगने की कोशिश कर रहे थे. यह गिरोह भारतीय नोटों के बदले ज्यादा डॉलर देने का झांसा देता था. वे कुछ असली डॉलर पर काला रसायन लगाकर उसे “साफ” करने का नाटक करते थे और फिर उसी जैसे दिखने वाले काले रंग के कागजों के बंडल पीड़ित को सौंप देते थे. मंगेश निवृत्ती जाधव (37 वर्ष), जोकि एक किसान हैं और श्रीगोंदा, जिला अहिल्यानगर निवासी हैं, उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.

Advertisement

जब्त माल:
    •42 बंडल काले कागज (डॉलर के आकार के)
    •रासायनिक द्रावण के 4 कैन और 1 बॉटल
    •6 मोबाइल फोन
    •₹30,400 नकद
कुल मूल्य: ₹1,26,600

Advertisement

पुलिस कार्रवाई और आगे की जांच

अपराध शाखा की टीम ने गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को रंगेहाथों गिरफ्तार किया. मेडिकल जांच के बाद उन्हें मुंबई के 37वें किला न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें 11 जुलाई 2025 तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है। इस पूरे मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक धुतराज कर रहे हैं।

Advertisement

मामला दर्ज

मानखुर्द पुलिस स्टेशन में इस संबंध में IPC की नई BNS धारा 318(4), 61, 3(5) के तहत गु.नं. 375/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
MNS Workers Attack: महाराष्ट्र में मराठी से ज्यादा हिंदी भाषी, फिर क्यों मचा है बवाल? | NDTV India
Topics mentioned in this article