दिल्ली में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, मुंबई पुलिस ने किया मुख्य आरोपी को अरेस्ट

जांच में पता चला कि आरोपी खुद को बैंक कर्मचारी बताकर लोगों को फोन करते थे और क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर फिशिंग लिंक भेजते थे. लिंक के जरिए कार्ड की गोपनीय जानकारी हासिल कर उनके खातों से पैसे निकाल लिए जाते थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

मुंबई पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली में चल रहे एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. इस ऑपरेशन में मुख्य आरोपी मनजीत कुमार महावीर सिंह (29 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है, जबकि उसके साथ काम कर रहे अन्य 11 आरोपियों को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए तलब किया गया है. 

4.5 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी
यह कार्रवाई उस शिकायत के बाद शुरू हुई जिसमें 28 अगस्त 2024 को एक व्यक्ति ने बताया कि उन्हें खुद को एक्सिस बैंक का कर्मचारी बताने वाले एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया था. आरोपी ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के बहाने एक लिंक भेजी और उसमें जानकारी भरने को कहा. इसके बाद उनके कार्ड से ₹4,54,717/- रुपये निकाल लिए गए. यह मामला शीव पुलिस थाने में गु.र. क्र. 351/2024 के तहत BNS की धारा 318(4), 319(2) तथा आईटी एक्ट की धारा 66(क), 66(ड) के अंतर्गत दर्ज किया गया.

दिल्ली में छापा, कॉल सेंटर का पर्दाफाश
तकनीकी जांच से पता चला कि आरोपी दिल्ली से इस ठगी को अंजाम दे रहे थे. इसके बाद साइबर सेल के सहायक पुलिस निरीक्षक दत्तात्रय खाडे के नेतृत्व में एक टीम दिल्ली भेजी गई. टीम ने एक कॉल सेंटर में छापा मारकर एक कमरे में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया।

ऐसे करते थे ठगी
जांच में पता चला कि आरोपी खुद को बैंक कर्मचारी बताकर लोगों को फोन करते थे और क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर फिशिंग लिंक भेजते थे. लिंक के जरिए कार्ड की गोपनीय जानकारी हासिल कर उनके खातों से पैसे निकाल लिए जाते थे.

आरोपी से जब्त सामग्री
मुख्य आरोपी मनजीत कुमार को 28 मई 2025 को गिरफ्तार किया गया और 7 जून 2025 तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है। उसके पास से 8 मोबाइल फोन, 8 सिम कार्ड और ₹4,17,517/- की ठगी की राशि बरामद की गई है। आरोपी द्वारा इस्तेमाल किए गए मोबाइल नंबरों से कई और लोगों से ठगी की गई है।

16 से अधिक ऑनलाइन शिकायतें दर्ज
अब तक इस गिरोह के खिलाफ महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों से 16 से अधिक शिकायतें साइबर क्राइम पोर्टल पर दर्ज की जा चुकी हैं. पुलिस को संदेह है कि इस गिरोह ने देशभर में और भी लोगों को अपना निशाना बनाया है। अभी भी फरार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
100 Years of RSS: संघ क्या सबकुछ तय करता है? RSS चीफ Mohan Bhagwat ने खुलासा कर दिया
Topics mentioned in this article