दिल्ली पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस की जांच में पता चला है कि इन बदमाशों ने हाल ही में रोहतक में एक शख्स की हत्या की थी. पुलिस ने जिन दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है वो हिमांशु भाऊ गैंग के शूटर हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिल्ली में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
नई दिल्ली:

दिल्ली में बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ दो आरोपियों को गोली लगी है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना दिल्ली के नरेला इलाके की है. पुलिस की जांच में पता चला है कि इन बदमाशों ने हाल ही में रोहतक में एक शख्स की हत्या की थी. पुलिस ने जिन दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है वो हिमांशु भाऊ गैंग के शूटर हैं. 

स्पेशल सेल नॉर्दर्न रेंज को इन बदमाशों के दिल्ली में होने की सूचना मिली जिसके बाद एक ट्रैप नरेला इलाके में लगाया गया था. रात को जब यह आए तो उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा गया लेकिन उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी इसके बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को काबू करते हुए उनके पैर में गोली मारी .दोनों बदमाशों का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है. 

शुक्रवार को भी दिल्ली के बेगमपुर इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों को पैर में गोली लगी थी. पुलिस ने घायल बदमाशों की पहचान विजय और सोमवीर के रूप में के रूप में की थी. सूत्रों के अनुसार दोनो गैंगस्टर मंजीत महल के भांजे की हत्या में शामिल थे. 27 जून को बवाना में दीपक पर उस समय हत्या हुई थी जब वो मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे.उन्हें 6 गोलियां मारी गईं थीं.

फायरिंग में उनकी 10 साल की बेटी घायल हो गई थी. पुलिस के अनुसार मुठभेड़ के दौरान आरोपियों ने पुलिस पर चलाए 5 राउंड फायरिंग की, इसके जवाब में पुलिस ने भी 4 राउंड की फायरिंग की. पुलिस को मौके से दो देसी पिस्टल और 8  कारतूस बरामद मिले हैं. 

Featured Video Of The Day
Andhra Pradesh Bus Fire: Kurnool हादसे में अब तक 12 मौतें, इस दुर्घटना की वजह क्या ?
Topics mentioned in this article