बिहार के हाजीपुर में बिजली कर्मचारी की गोली मारकर हत्या, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के करीबी बिजली कर्मचारी अजय तिवारी की हत्या, दो लोगों ने दुकान में घुसकर गोली मारी

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हाजीपुर में बिजली कर्मचारी और किराना दुकान के मालिक अजय तिवारी की हत्या कर दी गई.
हाजीपुर:

बिहार के हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के केदार चौक के पास आज सुबह एक बिजली कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. कर्मचारी की किराने की दुकान भी है. बिजली कर्मी ने सुबह-सुबह किराना दुकान खोली ही थी और यह वारदात हो गई. बाइक सवार दो अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. 

बताया गया है कि एक बाइक पर सवार होकर दो अपराधी ग्राहक बनकर दुकान में पहुंचे थे. उन्होंने दुकानदार से सिगरेट मांगी. इसी बीच उसे गोलियों से छलनी कर दिया. मृतक बिजली विभाग के कर्मी दिग्गी सव डिवीजनल बिजली ऑफिस में कार्यरत था. 

मृतक अजय तिवारी की केदार चौक पर किराने की दुकान है. अजय तिवारी दुकान खोलने के बाद दुकान के पास मॉर्निंग वॉक कर रहे थे. इस बीच पहले से घात लगाकर बैठे दो अपराधियों ने  आकर उससे सिगरेट मांगी. जैसे ही वे सिगरेट देने के लिए दुकान में गए उन्होंने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला बरसा दीं. अजय तिवारी को छह गोली मारी गईं जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. 

पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि अजय तिवारी बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के करीबी थे.

Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy: 241 रन पर Pakistan पस्त, भारत के सामने नहीं चले पाक के बल्लेबाज
Topics mentioned in this article