ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी में बिजली की शिकायत करना पड़ा भारी, गार्ड्स ने लाठी-डंडों से जमकर पीटा

मारपीट की घटना का वीडियो वायरल होते ही थाना बिसरख पुलिस एक्शन में आई और कार्रवाई करते हुए मारपीट करने के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • इकोविलेज-1 सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्डोंं ने रेजिडेंट्स पर हमला किया.
  • रेजिडेंट्स बिजली न आने की शिकायत करने मेंटेनेंस विभाग गए थे.
  • कहासुनी होने के बाद गार्ड्स ने रेजिडेंट्स को लाठी-डंडों से पीटा.
  • शिकायत पर पुलिस ने चार आरोपी गार्डों को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नोएडा:

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित इकोविलेज-1 सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्डो ने रेजिडेंस पर जमकर लात-घूंसे बरसाए और लाठी-डंडों से भी जमकर पीटा. ये सारा बवाल सोसायटी में बिजली की समस्या को लेकर हुआ. मारपीट की घटना का वीडियो वायरल होते ही थाना बिसरख पुलिस एक्शन में आई और कार्रवाई करते हुए मारपीट करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. 

किस बात पर हुई मारपीट?

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्ड्स रेजिडेंस पर किस कदर जमकर लात-घूंसे और लाठी बरसा रहे हैं. ये सारा बवाल सोसायटी में बिजली की समस्या को लेकर हुआ. सोसाइटी के निवासी मेंटेनेंस विभाग से बिजली न आने की समस्या को लेकर शिकायत करने पहुंचे थे. इसी बात पर पहले कहासुनी हुई, जो बाद में धक्का-मुक्की और मारपीट में तब्दील हो गई. पहले लात-घूंसे चले, फिर सिक्योरिटी गार्डों ने रेजिडेंट्स को लाठी-डंडों से जमकर पीटा. 

पुलिस ने दर्ज किया मामला

डीसीपी सेंट्रल (नोएडा) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. थाना बिसरख की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. रविन्द्र, सोहित, सचिन कुन्तल और विपिन कसाना, जो कि इकोविलेज-1 सोसाइटी के मेंटेनेंस विभाग से हैं, को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन पर सोसाइटी निवासियों के साथ मारपीट करने का आरोप है.
 

Featured Video Of The Day
JDU Candidate List 2025: जदयू की पहली लिस्ट में 3 दिग्गजों का कटा टिकट, 27 सीटों पर नए प्रत्याशी