दिल्ली के खेड़ा गांव में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, वारदात के पीछे गैंगवार का शक

जिस बुजुर्ग की आज गोली मारकर हत्या कर दी गई वह गैंगस्टर कपिल के पिता थे, वारदात के वीडियो में एक युवक बुजुर्ग पर गोलियां दागता हुआ दिख रहा

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली के खेड़ा गांव में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
नई दिल्ली:

दिल्ली के खेड़ा गांव में शनिवार को एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसके पीछे गैंगवार का शक जताया जा रहा है. कुछ समय पहले अशोक विहार में बबलू गंजा नामक युवक की हत्या की गई थी. उसकी हत्या का बदला कपिल ने लिया था. कपिल अभी जेल में है. जिस बुजुर्ग की आज गोली मारकर हत्या कर दी गई है, वह कपिल के पिता थे.

पुलिस सूत्रों का कहना है कि साल 2018 में बबलू की हत्या हुई थी, जिसे नीरज के दोस्त प्रवेश मान ने अंजाम दिया था. घटना के वक्त बबलू अपने वकील से मिलने अशोक विहार फेज वन जा रहा था. बबलू की हत्या का बदला लेने के लिए कपिल ने अलग-अलग लोगों की हत्या को अंजाम दिया था. फिलहाल कपिल जेल में है.

आज हुई बुजुर्ग की हत्या की वारदात के वीडियो में एक युवक बुजुर्ग को गोलियां मारते हुए दिखाई दे रहा है. वह जमीन पर पड़े बुजुर्ग पर कई गोलियां दागता है. वारदात के बाद वह वहां से भागता हुआ नजर आ रहा है.

Featured Video Of The Day
Chandan Mishra Murder की साजिश बिहार की जेल में रची गई, गिरफ्तार शेरू सिंह ने उगले हत्या के राज
Topics mentioned in this article