दिल्ली के पॉश इलाके में घर में डॉक्टर का शव मिला, हाथ-पैर बंधे हुए थे

दिल्ली के जंगपुरा इलाके में हुई वारदात, पुलिस को शुक्रवार को शाम 6.50 बजे घटना की सूचना मिली, डकैती के लिए हत्या होने की आशंका

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
डॉ योगेशचंद्र पॉल का शव जंगपुरा के सी ब्लॉक में उनके निवास में मिला.
नई दिल्ली:

दिल्ली (Delhi) के जंगपुरा (Jangpura) इलाके में 63 साल के डॉक्टर की हत्या (Murder) से इस शांत इलाके के निवासियों में भय पैदा कर दिया है. पुलिस ने कहा कि 63 वर्षीय जनरल फिजिशियन डॉ योगेश चंद्र पॉल का शव मिला है. उनके हाथ और पैर बंधे हुए पाए गए.

पुलिस कंट्रोल रूम को शुक्रवार की शाम को 6.50 बजे शव के बारे में फोन से सूचना मिली. इसके बाद पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची.

डॉक्टर पॉल जंगपुरा के सी ब्लॉक में एक आवासीय भवन की पहली मंजिल पर रहते थे. पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच से डकैती का संदेह हो रहा है. मामले की गहन जांच के बाद और अधिक जानकारी मिल सकेगी.

पुलिस ने बताया कि हत्या और डकैती में तीन-चार लोग शामिल हो सकते हैं.

डॉ पॉल की पत्नी नीना भी दिल्ली सरकार के एक अस्पताल में डॉक्टर हैं. पुलिस ने कहा कि डॉक्टर दंपति के पालतू कुत्ते दूसरे कमरे में बंद पाए गए. मामले की आगे की जांच जारी है.

Featured Video Of The Day
Nitish Kumar Hijab Controversy: Nitish Kumar के गले की फांस बना 'हिजाब'? | Sawaal India Ka
Topics mentioned in this article