चलती ट्रेन में लुटेरे से बैग बचाते हुए नीचे गिरी महिला, नीचे कूद भिड़ गया पति मगर ट्रेन से कट गया हाथ

दीपाली ने लुटेरे से पर्स बचाने की कोशिश की, लेकिन संतुलन खोकर वह चलती ट्रेन से नीचे गिर गईं. वहीं अपनी पत्नी को बचाने के लिए योगेश भी ट्रेन से कूद पड़े. इस दौरान उनकी लुटेरे से झड़प हुई, और संतुलन बिगड़ने से वह ट्रेन के नीचे आ गए

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुंबई:

4 जून 2025 की सुबह एक दिल दहलाने वाली घटना में, एलटीटी-नांदेड़ स्पेशल एक्सप्रेस (LTT-Nanded Express) में सफर कर रहे डॉक्टर दंपत्ति पर लुटेरे ने हमला कर दिया. इस घटना में पत्नी दीपाली योगेश देशमुख (44) और उनके पति योगेश शामराव देशमुख (50) गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में योगेश का बायां हाथ कट गया, जबकि दीपाली चलती ट्रेन से गिरने के कारण चोटिल हो गईं. दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ट्रेन में क्या कुछ हुआ

डॉक्टर दंपत्ति, दीपाली और योगेश, अपनी 9 साल की बेटी के साथ लातूर में सफर कर रहे थे. एक अज्ञात व्यक्ति कोच में चढ़ा. उसने दीपाली का पर्स छीनने की कोशिश की और फिर ट्रेन से कूद गया. दीपाली ने पर्स बचाने की कोशिश में पीछा किया, लेकिन संतुलन खोकर वह चलती ट्रेन से नीचे गिर गईं. वहीं अपनी पत्नी को बचाने के लिए योगेश भी ट्रेन से कूद पड़े. इस दौरान उनकी लुटेरे से झड़प हुई, और संतुलन बिगड़ने से वह ट्रेन के नीचे आ गए, और बदकिस्मती से उनका बायां हाथ कट गया.

सुरक्षा पर सवाल

घटना के समय कोच में कोई सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था, न ही स्टेशन परिसर या ट्रैक पर रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) या गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (GRP) के जवान गश्त करते दिखे. यह लापरवाही रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाती है. कुर्ला रेलवे पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 309 (4) और (5) के तहत मामला दर्ज किया है.


 

Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: Netanyahu का बड़ा बयान, कहा- 'हमारा लक्ष्य Gaza पर कब्जा करना नहीं' | Breaking
Topics mentioned in this article