झारखंड के देवघर में सात माह के मासूम की हत्या के आरोप में दादी गिरफ्तार

बच्चे के पिता चंदन कुमार ने आरोप लगाया कि उनकी मां पंचा देवी ने उन्हें धमकी दी थी कि उनकी देखभाल अच्छे से नहीं करने पर वह बच्चे को मार देंगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
देवघर:

झारखंड के देवघर जिला अंतर्गत कुंडा थाना क्षेत्र में सात माह के पोते की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसकी दादी पंचा देवी को गिरफ्तार किया है. मृत शिशु के दादा बाजो यादव की भी तलाश की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, ढाकोडीह गांव निवासी चंदन कुमार का सात माह का पुत्र शिवांश शनिवार 22 मार्च को दादा- दादी के पास खेल रहा था. वे उसे लेकर कहीं बाहर चले गए. कुछ घंटे बाद शिवांश की दादी पंचा देवी घर लौटीं, लेकिन उनके पास बच्चा नहीं था. बच्चे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कुछ भी जानकारी होने से इनकार किया. इसके बाद पूरी रात घर के आसपास बच्चे की तलाश होती रही, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला.

रविवार सुबह चार बजे बच्चे के पिता ने कुंडा थाना पहुंचकर इसकी सूचना दी. सुबह में परिजन और गांव के लोग फिर बच्चे की तलाश में निकले, तो गांव के पास एक सूखे तालाब के 15 फीट गड्ढे में बच्चे की लाश मिली. बच्चे के पिता चंदन कुमार ने आरोप लगाया कि उनकी मां पंचा देवी ने उन्हें धमकी दी थी कि उनकी देखभाल अच्छे से नहीं करने पर वह बच्चे को मार देंगी.

चंदन के इस बयान के आधार पर पुलिस ने बच्चे की दादी को गिरफ्तार कर लिया है. संदेह जताया जा रहा है कि बच्चे की जमीन पर पटककर हत्या की गई है और इसके बाद शव को तालाब में फेंक दिया गया. बताया जा रहा है कि पंचा देवी पहले भी दो साल के एक बच्चे की हत्या के मामले में जेल जा चुकी हैं. छह माह पहले ही वह जेल से बाहर आई थीं. इस बार उन पर अपने ही पोते की हत्या का आरोप लगा है. बच्चे के दादा बाजो यादव की भूमिका भी इस मामले में संदिग्ध बताई जा रही है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
नशे में Nitin Gadkari के घर को उड़ाने की दे दी धमकी, देसी शराब की दुकान पर करता था काम | Bomb Threat
Topics mentioned in this article