दिल्ली : विधवा महिला का मोबाइल नंबर किया सर्कुलेट,साइबर स्टॉकर गिरफ्तार

विधवा महिला ने आरोप लगाया था कि उसे कई नंबरों से सेक्स चैट के लिए कई मैसेज और कॉल आ रहे हैं, पुलिस ने जांच के बाद 22 साल के आरोपी अमित यादव को गिरफ्तार कर लिया

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली पुलिस ने आरोपी अमित यादव को गिरफ्तार कर लिया है.
नई दिल्ली:

दिल्ली की बाहरी जिला पुलिस ने एक साइबर स्टॉकर को गिरफ्तार किया है. उसने एक विधवा महिला का मोबाइल नंबर सर्कुलेट कर दिया था. महिला को अलग-अलग नंबरों से अश्लील कॉल आ रहे थे. बाहरी जिला पुलिस के डीसीपी समीर शर्मा के मुताबिक 10 मई को एक विधवा महिला ने आरोप लगाया था कि उसे कई नंबरों से सेक्स चैट के लिए कई मैसेज और कॉल आ रहे हैं. पुलिस ने केस दर्ज करके जांच के बाद 22 साल के आरोपी अमित यादव को गिरफ्तार कर लिया. 

आरोपी अमित यादव दिल्ली के करावल नगर का रहने वाला है. अमित यादव ने खुलासा किया कि वह रेलवे में कैटरिंग स्टाफ में काम करता था और जनवरी 2020 में वह एक लड़की, जो शिकायतकर्ता की बहन है, के संपर्क में आया. वह उसके साथ ट्रेन में यात्रा कर रही थी, वहां वे दोस्त बन गए. हालांकि उस लड़की की जल्द ही शादी होने वाली थी. उसके परिवार को आरोपी के साथ उसके संबंधों के बारे में पता चल गया. लड़की के परिवार ने आरोपी अमित यादव को फोन किया और उसे डांटा. वर्तमान शिकायतकर्ता यानी पीड़ित विधवा ने भी उसे अपने फोन नंबर से फोन किया और डांटा. 

आरोपी अमित यादव बदला लेना चाहता था. उसने यू-ट्यूब से वर्चुअल नंबर पर व्हाट्सऐप एकाउंट बनाना सीखना शुरू कर दिया. इसके अलावा उसने वर्चुअल व्हाट्सऐप एकाउंट के माध्यम से शिकायतकर्ता का मोबाइल नंबर अज्ञात व्यक्तियों को फॉरवर्ड करना शुरू कर दिया. जब किसी ने उसे कॉल किया, तो उसने कॉल नहीं उठाया और इसके बजाय उन्हें अश्लील तस्वीरें और वीडियो भेज दिया.

Featured Video Of The Day
Supreme Court On Defamation Case: मानहानि पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या टिप्पणी की?