CCTV में कैद : दिल्ली में पुलिस ने मोबाइल चोर को पकड़ा, तो ASI को चाकू से गोद डाला

इस हमले में शंभू दयाल बुरी तरह से जख्मी हो गया था. जख्मी हालत में शंभू दयाल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था,  जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins

हमले की यह वारदात 4 जनवरी को हुई थी.

नई दिल्ली:

मायापुरी इलाके में एक पुलिस सहायक उप निरीक्षक (ASI) शंभू दयाल पर हमले का CCTV फुटेज सामने आया है. फुटेज के अनुसार हमला उस समय हुआ जब शंभू दयाल आरोपी को पकड़कर अपने साथ लेकर जा रहे थे. दरअसल शंभू दयाल को मायापुरी इलाके की झुग्गी से एक पीसीआर कॉल आया था. जिसमें एक महिला ने शिकायत की थी कि एक बदमाश अनीश ने उसका फोन छीन लिया है. कॉल के बाद इलाके में शंभू दयाल पहुंचे थे और आरोपी अनीश को पकड़ लिया था. सामने आए सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, जिस समय शंभू दयाल आरोपी को थाने ले जा रहे थे. तभी अनीश ने चुपके से चाकू निकाला और ASI शंभू दयाल पर हमला कर दिया. ये वारदात 4 जनवरी की है.

ये भी पढ़ें-  कर्नाटक: बजरंग दल के कार्यकर्ता पर धारदार हथियार से हमले की कोशिश, CCTV में कैद हुई घटना

इस हमले में शंभू दयाल बुरी तरह से जख्मी हो गया था. जख्मी हालत में शंभू दयाल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.  जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि मूल रूप से राजस्थान, सीकर के रहने वाले एएसआई शम्भू दयाल (57) के परिवार में पत्नी, बेटा और दो बेटियां हैं. पुलिस ने बताया कि पिछले बुधवार को मायापुरी फेज-1 निवासी एक महिला ने अपने पति का मोबाइल फोन छीने जाने और उसे धमकी मिलने की शिकायत दी थी. एएसआई दयाल मौके पर पहुंचे जहां शिकायतकर्ता ने आरोपी की पहचान की.

Advertisement

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी अनीश ने थाने जाने के दौरान अपनी शर्ट में छुपा चाकू निकाला और दयाल के गले, सीने, पेट और पीठ वार कर दिया.  उन्होंने बताया कि मायापुरी थाने के अधिकारी मौके पर पहुंचे और अनीश को काबू किया, बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया वहीं एएसआई दयाल को अस्पताल ले जाया गया. 

Advertisement

पश्चिमी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त घनश्याम बंसल ने बताया कि एएसआई दयाल ने आरोपी को भागने नहीं दिया. उन्होंने बताया कि चार दिन तक जीवन के लिए जूझने के बाद रविवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया.

Advertisement
Topics mentioned in this article