दिल्ली : पारिवारिक विवाद में बेटे ने मां को मारी गोली, हालत गंभीर

घायल महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जबकि आरोपी संदीप फरार है. संदीप का अपनी पत्नी रितु से विवाद चल रहा है और वो रोहिणी इलाके में अकेली रहती है. इस दंपत्ति की 5 साल की एक बेटी है जो अपने दादी के साथ रहती है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मुंडका थाने में आरोपी बेटे के खिलाफ मां की हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया गया है.
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के मुंडका गांव  में पारिवारिक विवाद में एक बेटे ने अपनी ही मां को गोली मार दी. आरोपी युवक का नाम संदीप है, जिसकी उम्र 35 साल है. उसने घरेलू झगड़े में मां रोशनी को गोली मार दी, जिसे पश्चिम विहार के एक्शन बालाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घायल महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जबकि आरोपी संदीप फरार है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) सूत्रों ने बताया कि संदीप का अपनी पत्नी रितु से विवाद चल रहा है और वो रोहिणी इलाके में अकेली रहती है. इस दंपत्ति की 5 साल की एक बेटी है जो अपने दादी के साथ रहती है. संदीप भी बेटी और अपनी मां के साथ रहता था.

दिल्ली पुलिस ने मुंडका थाने में आरोपी बेटे के खिलाफ मां की हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया है.

Featured Video Of The Day
Nitish Kumar On Lalu Yadav: लालू से ऑफर मिला है वाले सवाल पर नीतीश ने खुलकर दिया जवाब, कही ये बात
Topics mentioned in this article