कैमरे में कैद : दंपति के पास 'दरियादिल लूटेरों' को कुछ नहीं मिला, खुद की जेब से 100 रुपए दे चल दिए

पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके बाद पुलिस ने 200 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान कर ली.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली में लूट की एक अजीबो गरीब वारदात सामने आई है, जहां लूटेरों को एक दंपति के पास कुछ नहीं मिला तो उन्होंने अपनी जेब से 100 रुपए निकालकर उन्हें देकर चले गए. लेकिन यह पूरी वारदात एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसकी मदद से वो पुलिस की गिरफ्त में आ गए.  मामला 21 जून को फर्श बाजार इलाके का है. एक दंपति वहां घूम रहा था. तभी स्कूटी पर सवार होकर दो लूटेरे उनके पास आए. उन्होंने पिस्टल के बल पर दंपत्ति के साथ लूटपाट की कोशिश की.

दंपति ने लूटेरों को बताया कि उनके पास कुछ नहीं है. इस पर एक लूटरे ने स्कूटी से उतरकर उनकी तलाशी ली. तलाशी में दोनों पति-पत्नी के पास उन्हें कुछ नहीं मिला. इस पर लूटेरों ने अपनी जेब से 100 रुपए निकाले और दंपति को देकर वहां से चले गए.

लेकिन उनकी यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके बाद पुलिस ने 200 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान कर ली. आरोपी देव वर्मा और  हर्ष राजपूत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. 

आरोपी देव एक प्राइवेट GST फर्म में अकाउंटेंट है, जबकि दूसरा आरोपी हर्ष भी एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है. पुलिस ने उनके पास से 30 मोबाइल फोन किए बरामद हैं. लूटरे यूट्यूब पर गैंगस्टर नीरज बवानिया के वीडियो देखकर उसकी गैंग को ज्वाइन करना चाहता था.

ये भी पढ़ें- 

Featured Video Of The Day
Parliament Monsoon Session Viral Moments: संसद के मज़ेदार पल | Hanuman Beniwal | Rahul Gandhi |Video
Topics mentioned in this article