स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 2000 कारतूस बरामद; 6 आरोपी गिरफ्तार

पूर्वी दिल्ली पुलिस ने आंनद विहार इलाके से 2 बैग के साथ इन सप्लायर्स को गिरफ्तार किया. अब इन आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि ये 2 हज़ार कारतूस की सप्लाई कहां और किसे करने जा रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
पूर्वी दिल्ली पुलिस ने आंनद विहार इलाके से 2 बैग के साथ सप्लायर्स को गिरफ्तार किया. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. स्वतंत्रता दिवस से पहले पुलिस ने पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार इलाके से 2000 कारतूस बरामद किए हैं. इसके साथ ही पुलिस ने दिल्ली में कारतूस सप्लाई करने वाले 6 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

पूर्वी दिल्ली पुलिस ने आंनद विहार इलाके से 2 बैग के साथ इन सप्लायर्स को गिरफ्तार किया. अब इन आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि ये 2 हज़ार कारतूस की सप्लाई कहां और किसे करने जा रहे थे. पुलिस को आशंका है कि इन कारतूसों का इस्तेमाल किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए ही सप्लाई की जा रही थी.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: बिहार के चुनाव में 'संस्कृति संवाद' | PM Modi vs Rahul Gandhi | Khabron Ki Khabar