- दिल्ली के विकासपुरी इलाके में तैनात एक हेड कांस्टेबल से दस करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी. 10 करोड़ ने देने पर दी जान से मारने की धमकी.
- धमकी में कहा गया कि अगर दस करोड़ रुपये नहीं दिए गए तो पुलिसकर्मी के साथ उसके परिवार को भी जान से मार दिया जाएगा.
- पीड़ित हेड कांस्टेबल मंजीत अहलावत का करीबी था, जिसकी हत्या दिसंबर दो हजार चौबीस में हरियाणा के रोहतक में रंगदारी न देने पर हुई थी.
राजधानी दिल्ली में रंगदारी के एक सनसनीखेज मामले में अब 10 करोड़ की रंगदारी मांगने की ऑडियो कॉल रिकॉर्डिंग सामने आ गई है. विकासपुरी इलाके में तैनात एक हेड कांस्टेबल से फोन पर 10 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई. इस धमकी के पीछे जो नाम है वो है कुख्यात गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ के एक करीबी का. दिल्ली के विकासपुरी इलाके में तैनात एक हेड कांस्टेबल को अज्ञात नंबर से दो बार रंगदारी के लिए फोन कॉल आया था.
कौन है रंगदारी मांगने वाला
हेड कांस्टेबल को फोन करने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि गैंगस्टर हिमांशु भाऊ का खास साथी साहिल रिटोली है. कॉल में सीधे 10 करोड़ रुपये की डिमांड की गई और कहा गया कि उसे अगर ये रकम नहीं दी गई, तो पुलिसवाले और उसके परिवार को जान से मार दिया जाएगा. इस मामले में पीड़ित हेड कांस्टेबल वो शख्स है, जो मंजीत अहलावत उर्फ डीघल का करीबी दोस्त था.
मंजीत अहलावत का क्या कनेक्शन
मंजीत की दिसंबर 2024 में हरियाणा के रोहतक में एक शादी के दौरान हत्या कर दी गई थी. वजह थी भाऊ गैंग को रंगदारी न देना. मंजीत भी पहले दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल रह चुका था, फिर उसने प्राइवेट फाइनेंस का काम शुरू किया था. फोन कॉल के दौरान जब मौजूदा हेड कांस्टेबल ने खुद को पुलिसकर्मी बताया, तो रिटोली ने धमकाते हुए 10 करोड़ की फिरौती मांगी.
पहले तो इस धमकी की शिकायत की गई, लेकिन कोई FIR दर्ज नहीं हुई. लेकिन जैसे ही मामला अधिकारियों तक पहुंचा, 8 जुलाई को विकासपुरी थाने में IPC की धारा 384 के तहत केस दर्ज कर लिया गया. फिलहाल मामले की जांच जारी है. पुलिस उस फोन नंबर का पता लगा रही है जिससे कॉल आई थी. साथ ही हेड कांस्टेबल को सुरक्षा देने पर भी विचार किया जा रहा है.
कौन है हिमांशु उर्फ भाऊ
हिमांशु उर्फ भाऊ का नाम हरियाणा और दिल्ली पुलिस की मोस्ट वांटेड लिस्ट में है. रोहतक, झज्जर से लेकर दिल्ली तक उस पर कई गंभीर मामले दर्ज हैं. इतना ही नहीं, इंटरपोल ने भी उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर रखा है. सूत्रों के मुताबिक हिमांशु ने फर्जी डॉक्यूमेंट्स के ज़रिए पासपोर्ट बनवाया और देश छोड़कर फरार हो गया. अब बताया जा रहा है कि वो पुर्तगाल में बैठकर भी रंगदारी का पूरा रैकेट चला रहा है.पुलिस का कहना है कि उसका कनेक्शन कुख्यात नीरज बवाना और नवीन बाली गैंग से भी है. फिलहाल दिल्ली पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.