दिल्ली के शाहाबाद डेरी इलाके में दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल सतेंद्र ने बहादुरी दिखाते हुए एक झपटमार को दबोच लिया. दरअसल शाहाबाद पुलिस थाने की टीम को ये सूचना मिली थी कि शातिर झपटमार नीरज इलाके में वारदात करने आएगा, इसके बाद वहां पेट्रोलिंग टीम तैनात कर दी गई. इस दौरान कांस्टेबल सतेंद्र बाइक से पेट्रोलिंग कर रहे थे, उसी दौरान उन्हें नीरज दिखाई दिया.
सतेंद्र ने झपटमार को देखते ही अपनी बाइक से उसकी बाइक को टक्कर मार दी. इसके बाद आरोपी नीरज बाइक से गिर गया और फिर उठकर भागने लगा. लेकिन सतेंद्र ने बहादुरी दिखाते हुए उसे भागकर पकड़ लिया. जिसके बाद नीरज की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान उसके पास 11 मोबाइल बरामद हुए जो उसने लोगों ने छीने थे, पुलिस के मुताबिक नीरज झपटमारी के 55 मामलों में शामिल है.
ये भी पढ़ें : प्रेमिका से शादी के लिए बीवी को घातक दवा देकर मार डाला, 5 महीने पहले ही हुई थी शादी
ये भी पढ़ें : लखनऊ में भी एक "आफताब" : फोन बिजी जाने पर 2020 में पत्नी के टुकड़े कर फेंक दिए थे, कोर्ट का जमानत देने से इंकार