दिल्ली-NCR में ATM उखाड़ने वाली गैंग का भंडाफोड़, सरगना समेत तीन को पुलिस ने दबोचा

31 मार्च की देर रात दिल्ली के बदरपुर इलाके से एसबीआई बैंक का एक एटीएम उखाड़कर उससे 34 लाख रुपये निकाल लिए गए. इसके बाद आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई और एक बोलेरो कार को एटीएम बूथ और आसपास की सड़कों के पास से गुजरते देखा गया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली-पुलिस ने एटीएम से पैसे निकालने वाले एक अंतरराज्यीय गैंग का भंडाफोड़ किया है. गिरोह के सरगना इमरान उर्फ ​​इम्मा समेत गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हाल ही में इस गैंग ने दिल्ली के बदरपुर इलाके से एसबीआई का एटीएम उखाड़कर, उससे 34 लाख रुपये निकाल लिए थे. 

एसीपी अत्तर सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर शिवकुमार और इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह की टीम ने दिल्ली एनसीआर और आसपास के राज्यों में एटीएम को उखाड़ने और एटीएम से नकदी निकालने में शामिल मेवात स्थित लुटेरों के एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है. गिरोह के तीन सदस्य इमरान उर्फ इम्मा,सलमान और शकील को गिरफ्तार किया गया.

दरअसल, 31 मार्च की देर रात दिल्ली के बदरपुर इलाके से एसबीआई बैंक का एक एटीएम उखाड़कर उससे 34 लाख रुपये निकाल लिए गए. इसके बाद आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई और एक बोलेरो कार को एटीएम बूथ और आसपास की सड़कों के पास से गुजरते देखा गया. इस एटीएम को तोड़ने के तौर-तरीकों की जांच की गईं, जिससे शक हुआ कि इसमें मेवात के रहने वाले अपराधी शामिल हैं. 6 अप्रैल को रात 8 से 9 बजे के बीच एमबी रोड, लाडो सराय में चिल्ड्रन पार्क के पास इस अपराध में शामिल इमरान और सलमान के क्रेटा कार में आने की सूचना मिली. इसके बाद जाल बिछाकर दोनों को पकड़ लिया गया. 

Advertisement

पुलिस के मुताबिक दोनों से भागने के लिए फायरिंग भी की. इनके पास से 2 पिस्टल और कारतूस बरामद हुए. लूटे गए पैसे से खरीदी गई एक क्रेटा कार जब्त की गई है. आरोपियों की निशानदेही पर इस गिरोह के एक और सदस्य शकील को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों ने बताया कि बदरपुर से एटीएम उखाड़ने के बाद उन्होंने उससे 34 लाख रुपये निकाले और खाली एटीएम मशीन को मेवात क्षेत्र में एक कुंए में फेंक दिया.

Advertisement

उन्होंने ये भी खुलासा भी किया है कि उन्होंने इस साल मार्च में पश्चिमी दिल्ली में एक और एटीएम को उखाड़ने का प्रयास किया था, लेकिन वे सफल नहीं हो सके. क्योंकि जनता ने एटीएम के पास इकट्ठा होना शुरू कर दिया था. इस गिरोह के सदस्य पहले भी दिल्ली और हरियाणा में एटीएम तोड़ने के मामलों में शामिल पाए जा चुके हैं. गिरोह के सदस्यों का काम दिल्ली एनसीआर से वाहन चोरी करना और बाद में इन वाहनों का उपयोग दिल्ली में और अपराध करने के लिए करना है. गिरफ्तार इमरान पूर्व में दिल्ली और हरियाणा में हत्या, हत्या के प्रयास, एटीएम को उखाड़ने, चोट, हमला, चोरी, हथियार अधिनियम आदि सहित 20 से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल पाया गया है.

Advertisement

पिछले साल के दौरान स्पेशल सेल की टीमों ने मेवात स्थित चार अलग-अलग गिरोहों के 20 से अधिक सदस्यों को दिल्ली एनसीआर में एटीएम को तोड़ने और उखाड़ने के मामले में गिरफ्तार किया है. गिरोह के इन सदस्यों की गिरफ्तारी से दिल्ली में एटीएम तोड़ने के 30 से अधिक मामलों का पता चला. गिरफ्तार आरोपियों से उनके सिंडिकेट के बाकी सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए आगे की पूछताछ जारी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Rohingya Controversy: बांग्लादेशी, रोहिंग्या घुसपैठियों को लेकर दिल्ली में सियासत तेज
Topics mentioned in this article