दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट ने अमृतपाल सिंह और अमरीक सिंह की NIA हिरासत 10 दिनों के लिए बढ़ाई

आंतकी अमृतपाल सिंह उर्फ अम्मी और अमरीक सिंह को आज NIA की कस्टडी खत्म होने पर पटियाला हाउस अदालत स्थित विशेष न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अमृतपाल सिंह और अमरीक के खिलाफ पंजाब में कई आपराधिक मामले दर्ज है.

दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट ने अमृतपाल सिंह उर्फ अम्मी और अमरीक सिंह की हिरासत 10 दिन के लिए बढ़ा दी है. अब दोनों को ही 6 जून तक एनआईए की हिरासत में रहना होगा. इन्हें यूएपीए एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था. इन दोनों आरोपियों को एनआईए के द्वारा आईजीआई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था. कनाडा स्थित अर्श डल्ला के दो सहयोगियों को एनआईए की टीम ने दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ा था, ये दोनों फिलीपींस के मनीला से दिल्ली पहुंचे थे.

आंतकी अमृतपाल सिंह उर्फ अम्मी और अमरीक सिंह को आज NIA की कस्टडी खत्म होने पर पटियाला हाउस अदालत स्थित विशेष न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया. इनके खिलाफ पंजाब में कई आपराधिक मामले दर्ज है और ये आतंकी गतिविधियों में लिप्त रहे हैं. इनसे पूछताछ कर पता लगाना है कि ये हथियारों और फंड का कहां से प्रबंध करते थे. दोनों के खिलाफ पिछले साल 20 अगस्त को मामला दर्ज किया गया था.

ये भी पढ़ें : PM मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक, नहीं पहुंचे 7 राज्यों के मुख्यमंत्री

ये भी पढ़ें : नागपुर के चार मंदिरों में फटी जींस, शॉर्ट कपड़े पहनने पर नहीं मिलेगी एंट्री, ड्रेस कोड किया गया लागू

Featured Video Of The Day
Bulldozer Action शुरू, Anti Romeo Squad तैयार..Bihar में 400 माफिया और 1300 Criminals अब नहीं बचेंगे
Topics mentioned in this article