कम ऑन-कम ऑन आजा लड़ते हैं...जब मेट्रो में हुई लड़ाई, एक-दूसरे के कपड़े तक फाड़े

दिल्ली मेट्रो में होने वाली लड़ाई के वीडियो आए दिनों सोशल मीडिया पर आते ही रहते हैं. हाल ही में एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें लड़ाई इतनी बढ़ी कि दो लोगों ने एक-दूसरे के कपड़े तक फाड़ डाले.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कम ऑन-कम ऑन आजा लड़ते हैं...जब मेट्रो में हुई लड़ाई, एक-दूसरे के कपड़े तक फाड़े
नई दिल्ली:

दिल्ली शहर की लाइफ लाइन कहे जाने वाली मेट्रो से एक बार फिर दो लोगों के बीच हुई लड़ाई का वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि दोनों शख्स आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे के कपड़े तक फाड़ डाले. लड़ाई के दौरान एक महिला बीच-बचाव करने की कोशिश करती नजर आ रही है. वहीं, कुछ अन्य यात्री भी एक शख्स को समझाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं है.

वायरल वीडियो में क्या दिखा

यह घटना दिल्ली मेट्रो को लड़ाई के मैदान में तब्दील करती दिख रही है. वीडियो में नजर आ रहा है कि बिना शर्ट में मौजूद युवक गुस्से में दूसरे शख्स को लड़ाई करने के चुनौती दे रहा है. दूसरा शख्स की शर्ट फटी हुई दिख रही है. जिससे मालूम होता है कि दोनों के बीच लड़ाई में शर्ट फटी होगी. हालांकि जब बिना शर्ट वाला युवक सामने वाले युवक को ललकार रहा है, तब लोग उसे समझाने की कोशिश कर रहे हैं.

मैं बाहर से हूं, इसलिए मुझे बोल रहे हैं...

इस वीडियो में मेट्रो के बैकग्राउंड में एनाउंसमेंट सुनाई दे रहा है. जिसमें अगला स्टेशन मेट्रो चौक है, ये एनाउंसमेंट हो रहा है. इस एनाउसमेंट के दौरान बिना शर्ट वाला युवक कहता है कि आप लोग मुझे कह रहे हैं, दूसरे को कुछ नहीं बोल रहे. आप ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि मैं बाहर से हूं. वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) की ओर से इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Airstrikes Pakistan BREAKING: भारत के एक्शन के बाद सहयोगी देशों के सामने गिड़गिड़ाया पाकिस्तान