पिटाई से घायल युवक कृष्ण की अस्पताल में मौत हो गई (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:
दिल्ली के डाबड़ी इलाके में एक 20 साल के युवक की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है. मामला बीते 23 अप्रैल का है और इस घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है. वहां एक युवक को कुछ लड़के घर से उठाकर लेकर गए थे और उसको पीट-पीटकर अधमरा कर दिया.
घायल युवक को 24 अप्रैल को पहले दीनदयाल हॉस्पिटल में और उसके बाद सफदरजंग हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक 20 साल का कृष्ण था और मधुविहार डाबड़ी इलाके में परिवार के साथ रहता था.
पुलिस के मुताबिक कृष्ण का होली के वक्त सूरज नाम के लड़के से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. उसी का बदला लेने के लिए उसने आपने साथियों के साथ इस वारदात को अंजाम दिया.
Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack के बाद India का जवाब, सामरिक आर्थिक कूटनीतिक घेराबंदी से Pakistan बेहाल |NDTV Duniya