दिल्ली : सट्टेबाज़ी की लत ने बनाया चोर, मालिक के शोरूम से उड़ा ले गया 4 करोड़ का सोना; पुलिस ने ऊटी में दबोचा

पुलिस की टीम ने दिल्ली, फरीदाबाद, मथुरा, आगरा, बेंगलुरु, चेन्नई और ऊटी तक सर्च ऑपरेशन चलाया. 3 जुलाई से 20 जुलाई तक टीम ने सैकड़ों CCTV फुटेज खंगाले और टेक्निकल सर्विलांस के जरिये आरोपी की लोकेशन ट्रेस की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शोरूम के ऑडिट में पता चला कि करीब 3980 ग्राम सोना गायब है (AI Image)
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • करोल बाग पुलिस थाने में 1 जुलाई 2025 को 4 किलो सोने की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी.
  • पुलिस ने दिल्ली, फरीदाबाद, मथुरा, आगरा, बेंगलुरु, चेन्नई समेत कई जगहों पर छापेमारी की.
  • गैंबलिंग की लत के चलते शोरूम से पुराने एंटीक डिज़ाइनों वाला सोना किया चोरी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

1 जुलाई 2025 को करोल बाग पुलिस थाने में एक हाई-प्रोफाइल सोने की चोरी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी. शिकायतकर्ता ने बताया कि उनके शोरूम से करीब 4 किलो सोने के गहने गायब है. जांच में शक की सुई शोरूम के पुराने कर्मचारी मनोज दोसांद पर गई, जो 12 साल से स्टॉक मैनेजर के तौर पर काम कर रहा था. मनोज 26 जून के बाद से काम पर नहीं आया और 29 जून को उसकी पत्नी ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट गुलाबी बाग थाने में दर्ज कराई.

टीम ने कई जगहों पर की छापेमारी

शोरूम के ऑडिट में पता चला कि करीब 3980 ग्राम सोना गायब है, जिसकी एक्सेस सिर्फ मनोज के पास थी. टीम ने दिल्ली, फरीदाबाद, मथुरा, आगरा, बेंगलुरु, चेन्नई और ऊटी तक सर्च ऑपरेशन चलाया. 3 जुलाई से 20 जुलाई तक टीम ने सैकड़ों CCTV फुटेज खंगाले और टेक्निकल सर्विलांस के जरिये आरोपी की लोकेशन ट्रेस की. पहली बड़ी जानकारी आगरा से मिली, जहां आरोपी ने एक सेकंड हैंड मोबाइल खरीदा और अपनी बाइक आगरा कैंट स्टेशन पर खड़ी कर ट्रेन से बेंगलुरु रवाना हो गया.

ऊटी से दबोचा गया चोर

फिर बेंगलुरु और चेन्नई होते हुए ऊटी पहुंचा, जहां 20 जुलाई की सुबह होटल से रेड कर उसे गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मनोज , गुलाबी बाग, दिल्ली बताया. उसने खुलासा किया कि वो फरवरी 2014 से विशाल चेन्स नाम की जूलरी शोरूम में काम कर रहा था. 2011 वर्ल्ड कप के दौरान उसे क्रिकेट सट्टेबाज़ी की लत लग गई थी, जो 2020 लॉकडाउन में Dream11 और Fairplay जैसे प्लेटफॉर्म्स के ज़रिये और बढ़ गई.

Advertisement

गैंबलिंग की बुरी लत

गैंबलिंग की लत के चलते उसने शोरूम से पुराने एंटीक डिज़ाइनों वाला सोना, जो कम ऑडिट होता था, निकालना शुरू कर दिया. उसे स्वीकरण ऑर्डर (Approval order) के नाम पर करोल बाग के लोकल सुनारों को पिघलवाने के लिए देता रहा. 26 जून को उसने ऑनलाइन जुए में ₹20 लाख जीते, और जल्दबाज़ी में ₹5 लाख, 35 ग्राम सोना (अपने लॉकर से), और एक बुक्की से ₹25 लाख लेकर, 280 ग्राम सोना खरीदा. कुल मिलाकर ₹3 लाख कैश, 100 ग्राम सोना साथ रखा और फरार हो गया.

Advertisement

अब तक की रिकवरी

100 ग्राम सोना
₹2.3 लाख कैश
दो मोबाइल फोन 

फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और चोरी के बाकी सोने व उसके सहयोगियों का पता लगाने में जुटी है, खासकर उन करोल बाग के सुनारों की पहचान की जा रही है जो इस गबन में शामिल हो सकते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Amitabh Bachchan और Aamir Khan की Rolls Royce ज़ब्त! KGF Babu ने फंसाया? | Bengaluru News