दिल्ली : सीआरपीएफ केम्प में हेड कांस्टेबल को कांस्टेबल ने गोली मारी

दिल्ली के रोहिणी इलाके के सेक्टर 16 में राधे नाम के शख्स को बदमाशों ने गोलियां मारीं, मौके पर ही मौत

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

साउथ ईस्ट दिल्ली के सीआरपीएफ केम्प में सोमवार को शाम सात बजे के आसपास फायरिंग हुई. बत्रा अस्पताल से जानकारी मिली कि सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल वकील सिंह को गोली लगी है जो कि एक दूसरे कांस्टेबल ने मारी है. अभी तक की जांच में पता लगा है कि कांस्टेबल अमन कुमार ने आपसी झगड़े के चलते हेड कांस्टेबल वकील को गोली मारी. घायल अवस्था मे हेड कांस्टेबल को बत्रा अस्पताल में भर्ती कराया गया है और जांच की जा रही है.

उधर दिल्ली के रोहिणी इलाके के सेक्टर 16 में राधे नाम के शख्स को बदमाशों ने दो गोली मारीं. राधे की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि राधे रोहिणी सेक्टर 16 में अपनी बाइक से आया था और सड़क पर खड़ा था. तभी दो लोग पैदल उसके पास आए और किसी बात को लेकर तीनों में झगड़ा हुआ.  

इसके बाद राधे को दो गोलियां मारी गईं. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों हमलावर पैदल ही मौके से भागे और कुछ दूर खड़ी उनकी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए. ये मामला गैंगवार का भी हो सकता है क्योंकि मृतक राधे 2018 में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया के साथ जेल भी गया था.

Featured Video Of The Day
Aapla Dawakhana in Mumbai: आपला दवाखाना में 37 'टेस्ट' की मौत! Free Test हुए बंद
Topics mentioned in this article