दिल्ली : नाले में मिली सूटकेस में बंद महिला की लाश, जांच में जुटी पुलिस

सूचना मिलते ही थाना पंजाबी बाग थाना की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया. सूटकेस से बंद एक अज्ञात महिला की लाश करीब 25-30 साल की है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

शहर के पंजाबी बाग पुलिस थाने में बुधवार को करीब 12:36 बजे महात्मा गांधी कैंप, रोड नंबर 77 पंजाबी बाग के पास नाले में एक लाश सूटकेस में मिलने के संबंध में पुलिस को जानकारी दी गई. 

सूचना मिलते ही थाना पंजाबी बाग थाना की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया. सूटकेस से बंद एक अज्ञात महिला की लाश करीब 25-30 साल की है. महिला के शव को संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. मृतका की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है. 

इस संबंध में एफआईआर संख्या 750/22 यू/एस 302/201 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है. आगे की जांच चल रही है. कई टीमें और सीसीटीवी और अन्य संबंधित पहलुओं को स्कैन कर रही है. 

यह भी पढ़ें -
-- गुजरात में कांग्रेस को दोहरा झटका : न गद्दी मिली, न मिलेगा नेता प्रतिपक्ष का पद!
-- बिहार के जिस IPS की किताब पर बनी नेटफ्लिक्स की वेबसीरीज़ 'ख़ाकी', उसके खिलाफ दर्ज हुई FIR

Featured Video Of The Day
Malegaon Blast Case Verdict: Congress के प्रवक्ता बताएंगे... Digvijay Singh ने ऐसा क्यों कहा?
Topics mentioned in this article