देश की राजधानी दिल्ली में एक दिल दहला देने वाली खबर आई है, जहां चार साल की बच्ची के साथ रेप की घटना हुई है. रेप की वारदात दिल्ली के प्रसाद नगर थाना इलाके के बापा नगर की है. आरोपी बच्ची के घर के पड़ोस में ही जींस बनाने की फैक्ट्री में काम करता था. बच्ची वहां अक्सर खेलने जाती थी. ऐसे में एक दिन आरोपी दीपेश ने बच्ची को टॉफी खिलाने के बहाने अंदर बुलाया और वारदात को अंजाम दिया.
बच्ची ने बाद में घर पर वारदात बताई. इसके बाद बच्ची के परिजनों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. वारदात के बाद परिवार और आसपास के लोगों ने आरोपी की पिटाई भी की. पुलिस ने POCSO के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है. मामला चार दिन पहले का है.
पीड़िता के परिवार ने घटना के बाद आरोपी की पिटाई कर दी थी. इस मारपीट को लेकर कोर्ट ने पुलिस से जवाब मांगा है कि मारपीट करने वालो के खिलाफ मामला क्यों नहीं दर्ज किया गया?