दिल्ली : नौ साल की बच्ची के कथित रेप और हत्या के मामले में चार्ज शीट दाखिल

दिल्ली पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ 400 पेज का आरोप पत्र दाखिल किया, क्राइम ब्रांच ने की मामले की जांच

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

इसी महीने की शुरुआत में दिल्ली केंट इलाके में नौ साल की एक बच्ची के कथित रेप और हत्या के मामले में श्मशान के पुजारी और तीन अन्य आरोपियों के खिलाफ शनिवार को दिल्ली पुलिस ने अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी. दिल्ली के केंट क्षेत्र में बच्ची के बलात्कार और हत्या के इस मामले में पुलिस ने 26 दिन में आरोप पत्र पेश किया. दो अगस्त को दिल्ली केंट थाने में आईपीसी की धारा 302/304/376डी/342/506/201/34, 6 पोक्सो अधिनियम और 3 एससी/एसटी अधिनियम के तहत केस दर्ज हुआ था. यह मामला 5 अगस्त को क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया गया था. जांच एसीपी रिछपाल सिंह को सौंपी गई थी.

क्राइम ब्रांच में एसआईटी का गठन किया गया जिसमें एसीपी संदीप लांबा, एसीपी रिछपाल सिंह, इंस्पेक्टर नीरज, एसआई आशा और एसआई अनुज को शामिल कर जांच की गई. सभी तकनीकी और अन्य साक्ष्यों का विश्लेषण किया गया और उन्हें रिकॉर्ड में लाया गया. वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रतिदिन जांच की निगरानी की.

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए चारों आरोपियों के खिलाफ रिकॉर्ड समय में चार्जशीट दाखिल की गई. आरोपी लक्ष्मीनारायण, राधेश्याम, कुलदीप और जावेद न्यायिक हिरासत में हैं. आज पटियाला हाउस कोर्ट में इनके खिलाफ 400 पेज की चार्जशीट पेश की गई है. 31 अगस्त को मामले की अगली सुनवाई है, जिसमें कोर्ट चार्जशीट पर संज्ञान ले सकता है.

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने बच्ची की मां के बयान के आधार पर एक मामला दर्ज किया था जिसने आरोप लगाया था कि उसकी बेटी के साथ बलात्कार और उसकी हत्या की गई और बाद में एक अगस्त को परिवार की सहमति के बिना उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai में दुकानदार के साथ मारपीट करने वाले MNS नेता ने जब NDTV रिपोर्टर से मराठी में बात की
Topics mentioned in this article