दिल्ली : नशे की हालत में भाई ने की बहन की बेरहमी से हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बहन की हत्या के बाद शख्स मौके से जैसे ही फरार होने की फिराक में था, उसी समय सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को धर दबोचा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली में एक भाई ने नशे की हालत में अपनी बहन की गला दबाकर बेरहमी से हत्या कर दी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्ली में एक भाई ने नशे की हालत में अपनी बहन की गला दबाकर बेरहमी से हत्या कर दी और उसके बाद मौके से फरार होने की फिराक में था. लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा. 24 साल की विनीता नाम की महिला जो कि दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में अपने मायके में ही रह रही थी. उसका 5 साल का बच्चा भी है. पुलिस के मुताबिक, विनीता और उसका भाई विकास दोनों ही नशा करते हैं. आज दोनों घर पर ही थे कि अचानक दोनों के बीच विवाद हुआ और इसी विवाद में विनीता के भाई विकास ने उसकी गला दबाकर बेरहमी से हत्या कर दी.

बहन की हत्या के बाद शख्स मौके से जैसे ही फरार होने की फिराक में था, उसी समय सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को धर दबोचा. पुलिस को घर के अंदर से नशे का सामान भी मिला है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और क्राइम टीम मौके पर ही हैं. पुलिस ने मीडिया को बताया कि पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही है.

Featured Video Of The Day
Iran vs USA Tension: ईरान की Neighbouring Countries को धमकी - अगर America की मदद की तो अंजाम भुगतोगे