देश की राजधानी दिल्ली में एक भाई ने नशे की हालत में अपनी बहन की गला दबाकर बेरहमी से हत्या कर दी और उसके बाद मौके से फरार होने की फिराक में था. लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा. 24 साल की विनीता नाम की महिला जो कि दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में अपने मायके में ही रह रही थी. उसका 5 साल का बच्चा भी है. पुलिस के मुताबिक, विनीता और उसका भाई विकास दोनों ही नशा करते हैं. आज दोनों घर पर ही थे कि अचानक दोनों के बीच विवाद हुआ और इसी विवाद में विनीता के भाई विकास ने उसकी गला दबाकर बेरहमी से हत्या कर दी.
बहन की हत्या के बाद शख्स मौके से जैसे ही फरार होने की फिराक में था, उसी समय सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को धर दबोचा. पुलिस को घर के अंदर से नशे का सामान भी मिला है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और क्राइम टीम मौके पर ही हैं. पुलिस ने मीडिया को बताया कि पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही है.