दिल्ली : एक्सीडेंट के बाद सड़क पर फेंके गए लड़के की मौत, तीन दोस्त गिरफ्तार

दिल्ली (Delhi) में ऑटो रिक्शा के पलटने के बाद तीन दोस्तों ने एक युवक के शव को राष्ट्रीय राजधानी के विवेक विहार (Vivek Vihar) इलाके में एक अंडरपास में फेंक दिया. इसके बाद युवक की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस( Police) ने तीन दोस्तों को गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली में हादसे के शिकार युवक की मौत के बाद तीन दोस्त गिरफ्तार.(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली (Delhi) में ऑटो रिक्शा के पलटने के बाद तीन दोस्तों ने एक युवक के शव को राष्ट्रीय राजधानी के विवेक विहार (Vivek Vihar) इलाके में एक अंडरपास में फेंक दिया.पुलिस के अनुसार, जिस ऑटो-रिक्शे में वे यात्रा कर रहे थे, वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें एक  युवक घायल हो गया. ऐसे में ऑटो रिक्शे में सवार उसके दोस्तों ने युवक को अस्पताल (Hospital) पहुंचाने की बजाए सड़क पर छोड़ दिया.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "घायल लड़के की बाद में मौत हो गई. फिर उसे उसी ऑटो-रिक्शा में उसके तीन दोस्तों द्वारा ले जाया गया, हालांकि, उसे अस्पताल ले जाने के बजाय, विवेक विहार इलाके में एक अंडरपास पर फेंक दिया गया. इसके अलावा, पुलिस के अनुसार, ऑटो-रिक्शा तीन आरोपियों में से एक का था. अधिकारी ने कहा, "इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें : 

Featured Video Of The Day
Maharashtra में फिर 'गुंडाराज'? MNS ने Toll पर की तोड़फोड़, भाषा के नाम पर धमकी | NDTV India
Topics mentioned in this article