दिल्ली : मौर्या होटल के पास सेना के ट्रक ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, शख्स की मौत

हादसे के बाद 26 साल के कंवर अरोड़ा को पुलिस आरएमएल अस्पताल ले गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. मृतक का गाजियाबाद के इंदिरापुरम में साइकिल लुब्रिकेंट स्पेयर पार्ट्स का कारोबार है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मृतक का गाजियाबाद के इंदिरापुरम में साइकिल लुब्रिकेंट स्पेयर पार्ट्स का कारोबार है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

दिल्ली के मौर्या होटल के पास गुरुवार की सुबह साइकिलिंग कर रहे एक कारोबारी को सेना भवन के ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे साइकिल से सुबह की सैर कर रहे कारोबारी की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, स्वास्थ्य विहार दिल्ली के रहने वाले कंवर अरोड़ा गुरुवार सुबह अपने घर से साइकिल से सुबह की सैर पर निकले थे. वो हर रोज लंबी साइकिलिंग करते थे. आज सुबह वो साइकिलिंग करते हुए जैसे मौर्या होटल के पास सरदार पटेल मार्ग पहुंचे, उसी दौरान उनका संतुलन बिगड़ा और नीचे गिर पड़े, तभी उन्हें सेना भवन के एक आर्मी के ट्रक ने टक्कर मार दी.

हादसे के बाद 26 साल के कंवर अरोड़ा को पुलिस आरएमएल अस्पताल ले गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. मृतक का गाजियाबाद के इंदिरापुरम में साइकिल लुब्रिकेंट स्पेयर पार्ट्स का कारोबार है. दिल्ली पुलिस ने आईपीसी 279, 304A के तहत केस दर्ज कर लिया है. आरोपी ड्राइवर की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.

Featured Video Of The Day
New Mexico Floods: ख़तरनाक सैलाब…न्यू मैक्सिको में हाहाकार, हुई भारी तबाही | News Headquarter