प्रतीकात्मक तस्वीर.
दिल्ली:
दक्षिणी दिल्ली के अंबेडकर नगर में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक रविवार को दक्षिणपुरी में झगड़े के बाद एक शख्स के घायल होने और उसे बत्रा अस्पताल लाए जाने के संबंध में अंबेडकर नगर थाने में फायरिंग की कॉल आई.
पूछताछ करने पर पता चला कि 27 साल का गौरव जो दक्षिणपुरी का रहने वाला था वो अपने दोस्त अंकित के घर गया था और कथित तौर पर अज्ञात व्यक्तियों के साथ उसका झगड़ा हुआ था. जब वो वापस जा रहा था, उसी समय अज्ञात हमलावर ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी.
हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने इस मामले में सोनू और मोनू नाम के 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक इसी साल की शुरुआत में गौरव के दोस्त का और सोनू का झगड़ा हुआ था. उसी का बदला लेने के लिए उस वारदात को अंजाम दिया गया.
Featured Video Of The Day
Bollywood के अभिनेताओं पर हमले के पीछे कोई बड़ी साजिश है या किसी सिरफिरे की बंदरघुड़की है?