प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:
दिल्ली के कनाट प्लेस में उस वक़्त सनसनी फैल गई जब एक मोबाइल स्टोर में घुसकर एक शख्स ने उसके पास बम होने की बात कही. स्टोर से तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने थ्रेट और त्योहारों के मौसम को देखते हुए बम डिस्पोजल स्क्वाड और कमांडो को मौके पर भेजा. कमांडो ने उस शख्स को हिरासत में ले लिया.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक शुरुआती पूछताछ में वोह शख्स दिमागी रूप से बीमार लग रहा है.मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए दिल्ली पुलिस और दूसरी एजेंसीज उससे पूछताछ कर रही हैं.
आरोपी का नाम कमल आर्या है. 32 साल का कमल फ़रीदाबाद का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक कमल किसी निजी वजह से परेशान था.
Featured Video Of The Day
NDTV Good Times: नए भारत का नया मंच | NDTV India | Entertainment | CEO, Editor-in-Chief Rahul Kanwal