VIDEO : दिल्ली में दिनदहाड़े फिल्मी स्टाइल में की फायरिंग, फिर मांगी 50 लाख रुपए की रंगदारी

शोरूम मालिक की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर, कई टीमें बनाई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
नई दिल्ली:

दिल्ली में फायरिंग करके शोरूम मालिक से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. मामला बवाना थाना क्षेत्र के दरियापुर में शनिवार दोपहर करीब 1.30 बजे का है. जहां दो बदमाश बाइक पर सवार होकर आते हैं और फिर फिल्मी स्टाइल में शोरूम के बाहर फायरिंग करते हैं. शोरूम को टारगेट करके यह फायरिंग 50 लाख रुपए की रंगदारी खातिर डराने के लिए की गई. यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. 

सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि पहले दो लोग बाइक पर सवार होकर आते हैं. उसके बाद बाइक चला रहा शख्स उतर जाता है, जबकि पीछे बैठा शख्स वहीं बैठा रहता है. बाइक से नीचे उतरे शख्स ने पहले बंदूक निकाली और फिर फायरिंग की. इसके बाद वह शोरूम के अंदर जाता है और फिर कुछ देर बाद ही लौट आता है. और बाइक पर बैठकर दोनों बदमाश वहां से चले जाते हैं.

बताया जा रहा है कि फायरिंग करने के बाद बदमाश ने अंदर जाकर शोरूम मालिक से 50 लाख की रंगदारी मांगी थी. इसके बाद शोरूम मालिक की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर, कई टीमें बनाई हैं. जो बदमाशों का सुराग तलाशने में जुटी हैं.

Featured Video Of The Day
Trump Tariff War: US और Indian Experts से जानिए कि आपके पैसे पर बना खतरा कब और कैसे दूर होगा?
Topics mentioned in this article