दिल्ली के बवाना इलाके में होटल के कमरे से मिला युवक-युवती का शव, जांच में जुटी पुलिस

सीसीटीवी फुटेज देखने से पता चला है की इनके रूम में कोई तीसरा शख्स नहीं गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
पुलिस ने एक खून से सना चाकू और कुछ केमिकल कमरे से बरामद किए हैं. 
नई दिल्ली:

दिल्ली के बवाना इलाके में एक होटल के कमरे में 2 लोगों के शव मिले हैं. जानकारी के अनुसार एक 21 साल की लड़की और एक 21 साल के लड़के का शव मिला है. शुरुआती जांच में पुलिस को लग रहा है कि लड़की की लड़के ने गला काटकर हत्या की है. उसके बाद सल्फास की टैबलेट खाकर लड़के ने अपनी जान दे दी. लड़की के गले में निशान है, जबकि लड़के ने वॉमिटिंग की थी. पुलिस ने एक खून से सना चाकू और कुछ केमिकल कमरे से बरामद किए हैं. 

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी. सीसीटीवी फुटेज देखने से पता चला है कि इनके रूम में कोई तीसरा शख्स नहीं गया है. मामले की जांच अभी जारी है.

ये भी पढ़ें- युवती से सामूहिक दुष्कर्म करने वाले जीजा-साले को छह माह से ढूंढ रही थी पुलिस, एक पकड़ा गया

Advertisement

अपने दो बेटों के साथ कुएं में कूदी महिला

यूपी के ललितपुर जिले के सौजना कस्बे में एक महिला अपने दो बेटों के साथ मंगलवार को कुएं में कूद गई. चोट लगने और डूबने से महिला के छोटे बेटे की मौत हो गयी. ललितपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि सौजना कस्बे के ठकरास मोहल्ले की रहने वाली महिला प्रीति (35) मंगलवार सुबह अपने दो बेटों अंश प्रताप (नौ) और अभय प्रताप (पांच) को लेकर कुएं में कूद गई. चोट लगने और पानी में डूबने से महिला के छोटे बेटे अभय प्रताप की मौत हो गई.

Advertisement

उन्होंने बताया कि महिला के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया. चौधरी ने बताया कि महिला को हिरासत में लेकर उसे और उसके बड़े बेटे अंश प्रताप को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. (भाषा इनपुट के साथ)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Telangana | अंधेरी रात में जंगल काटने का वीडियों वायरल, आखिर क्यों चला Hyderabad के 'दिल' पर Bulldozer