पैर में 10 कीलें, हाथ पर पट्टी... बिहार के नालंदा में महिला की लाश देखकर कांप गया हर कोई

पुलिस ने बताया कि महिला की उम्र करीब 30-35 साल प्रतीत होती है, लेकिन उसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है. बिहार के नालंदा से रवि रंजन की रिपोर्ट.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नालंदा:

बिहार के नालंदा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है.  हरनौत प्रखंड के सरथा पंचायत के बहादुरपुर गांव के पास नेशनल हाईवे 30A के किनारे बुधवार सुबह एक अज्ञात महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. शव की हालत देख हर कोई हैरान है. महिला के बाएं हाथ पर पट्टी बंधी थी, और उसके पैर में कील ठोके हुए थे. इस क्रूरता ने लोगों को झकझोर दिया. 

सुबह-सुबह सड़क किनारे गड्ढे में पड़ा यह शव सबसे पहले कुछ स्थानीय लोगों ने देखा. देखते ही देखते सैकड़ों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई. किसी की हिम्मत नहीं पड़ रही थी कि शव के पास जाए, लेकिन जघन्यता की खबर आग की तरह फैल गई. ग्रामीणों ने तुरंत चंडी थाना पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी. थाना अध्यक्ष ने बताया कि महिला की उम्र करीब 30-35 साल प्रतीत होती है, लेकिन उसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है. शव के पास कोई ऐसा सुराग भी नहीं मिला, जो उसकी शिनाख्त में मदद कर सके.

पुलिस को शक है कि यह हत्या कहीं और हुई होगी और हत्यारे ने शव को यहां गड्ढे में फेंक दिया. पैर में कील और हाथ पर पट्टी ने इस मामले को और रहस्यमयी बना दिया है.  पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. सोशल मीडिया पर शव की तस्वीरें और जानकारी साझा कर पहचान की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें-:

पहले बेटे को फांसी पर लटकाया... फिर दंपत्ति ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या, सुसाइड की ये कहानी हैरान कर देगी

Featured Video Of The Day
Babri Masjid Controversy: बाबरी से विवाद तमाम Vs 'गीता ज्ञान'! | Humayun Kabir | Baba Bageshwar
Topics mentioned in this article