दाऊद इब्राहिम का सहयोगी रियाज भाटी मुंबई में रंगदारी के आरोप में गिरफ्तार : पुलिस

मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने आरोपी को अंधेरी वेस्ट से गिरफ्तार किया. रियाज भाटी को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
मुंबई:

मुंबई पुलिस की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने सोमवार को व्यवसायी रियाज भाटी को रंगदारी के एक मामले में गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का करीबी सहयोगी रियाज भाटी वर्सोवा पुलिस थाने में दर्ज रंगदारी मामले में वांछित था.

अधिकारियों के अनुसार, वर्सोवा के एक व्यापारी को धमकाया गया और उससे ₹30 लाख की एक कार और ₹7.5 लाख की नकदी की मांग की गई. उन्होंने बताया कि पूरे मामले में दाऊद इब्राहिम के करीबी छोटा शकील और शकील के रिश्तेदार सलीम फ्रूट को भी प्राथमिकी में नामजद किया गया है.

मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने आरोपी को अंधेरी वेस्ट से गिरफ्तार किया. रियाज भाटी को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. इससे पहले भाटी को रंगदारी, जमीन हड़पने और फायरिंग समेत कई मामलों में गिरफ्तार किया जा चुका है. अधिकारियों ने बताया कि उसने 2015 और 2020 में फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल कर देश से भागने की भी कोशिश की थी. 

यह भी पढ़ें -
-- Nepal में बर्फ खिसकने से भारतीय समेत कई पर्वतारोही घायल, 1 की मौत, 5 गंभीर
-- Viral Video : 6 साल की बच्ची को खींच कर ले गई स्कूल बस...."देखना है मुश्किल"

Featured Video Of The Day
Salman Khan के बंगले पर Firing करने के मामले में 5 के खिलाफ आरोप तय | Breaking News
Topics mentioned in this article