दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर करोड़ों रुपये बरामद किए गए

दिल्ली पुलिस और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल समेत अन्य एजेंसियां इस मामले की जांच में जुटीं, नोटों की गिनती जारी

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज करोड़ों रुपये बरामद किए गए. यह रुपये कार्गो टर्मिनल पर बरामद हुए हैं. अब तक तीन करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं. नोटों की गिनती जारी है. दिल्ली पुलिस और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) समेत अन्य एजेंसियां इस मामले की जांच में जुटी हैं.

नोटों को एक पेटी में पैक किया गया था. कार्गो टर्मिनल पर स्कैनिंग के दौरान शक हुआ. इसके बाद नोटों को सीज कर दिया गया. 

गौरतलब है कि 14 जनवरी को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट और विजिलेंस विभाग के ज्वाइंट ऑपरेशन में एयरपोर्ट से अलग-अलग एयरलाइंस के आठ लोडर गिरफ्तार किए गए थे. दिल्ली के एयरपोर्ट के डीसीपी एयरपोर्ट रवि कुमार सिंह के मुताबिक उनके पास से 15 लाख रुपये के गहने घड़ियां और पोड बरामद किए गए थे. इसके अलावा तीन और लोडर हिरासत में लिए गए थे. 

गिरफ्तार किए गए लोडरों पर आरोप है कि वे एयरपोर्ट पर चोरी करते थे. पुलिस का दावा है कि इस कार्रवाई से एयरपोर्ट पर हुईं चोरियों के चार बड़े मामले सुलझ गए हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने चोरी करने के लिए एयरपोर्ट पर एक गैंग बना रखा था. वे चोरी का सामान पहले अपने लॉकरों में रखते थे और उसके बाद अपने अंडर गारमेंट में छुपाकर एयरपोर्ट के बाहर ले जाते थे.

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: वो कोई साधु नहीं... जानिए 'IIT बाबा' अभय पर क्यों आगबबूला है जूना अखाड़ा