गुरुग्राम के शिवाजी नगर इलाके में शुक्रवार दोपहर एक दंपति और उनके तीन नौकर बेहोशी की हालत में मिले. पुलिस को संदेह है कि यह लूट का मामला है. ये घटना व्यवसायी और अधिवक्ता महेश राघव के घर पर हुई, जो गुरुग्राम पुलिस आयुक्त कार्यालय से सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर रहते हैं. पुलिस ने कहा कि पांचों को अस्पताल ले जाया गया और उनकी हालत स्थिर है.
प्राथमिक जांच के अनुसार, यह लूट का मामला प्रतीत होता है क्योंकि दंपति का रसोइया गायब है. पुलिस ने कहा कि राघव को शाम को होश आया और उसने रसोइया की भूमिका पर संदेह जताया. बेशकीमती सामान लूट लिया गया होगा क्योंकि कमरों में वार्डरोब खुले पाए गए जबकि घर के सीसीटीवी कैमरों के डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर भी गायब हैं.
राघव ने बताया कि रसोइया को राजेश द्वारा संचालित एक प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से काम पर रखा गया था. रसोइया उत्तराखंड का रहने वाला है और 3 मार्च से उनके घर में काम कर रहा था. उसके द्वारा बनाया गया खाना खाने के बाद पांचों बेहोश हो गए. हम प्लेसमेंट एजेंसी के संचालक से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं."
ये भी पढ़ें : अतीक अहमद की सुरक्षा को लेकर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई एक सप्ताह टली
ये भी पढ़ें : अमृता फडणवीस को रिश्वत देने की आरोपी अनिक्षा को कोर्ट ने 21 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेजा
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)