मोमोज की प्लेट जमीन पर गिरने पर हुआ विवाद, युवक ने छुरा मारकर कर दी हत्या

घटना शनिवार की रात में हुई जब पीड़िता 'मोमोज' खा रहा था, आरोपी ने गलती से उसे धक्का दे दिया जिससे उसकी मोमोज की प्लेट जमीन पर गिर गई, इसके बाद विवाद हो गया

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बाहरी दिल्ली के रणहोला इलाके में हुई घटना
  • मृतक जितेंद्र महतो मोहन गार्डन का निवासी था
  • आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

बाहरी दिल्ली के रणहोला में एक 18 वर्षीय युवक ने 40 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान मोहन गार्डन निवासी जितेंद्र महतो के रूप में हुई है. विवाद मोमोज (Momos) की प्लेट गिरने पर हुआ और तैश में आकर युवक ने हत्या कर दी.

यह घटना शनिवार की रात में तिरंगा चौक के पास हुई. पुलिस ने कहा कि महतो 'मोमोज' खा रहा था और आरोपी ने गलती से उसे धक्का दे दिया. इससे महतो के मोमोज की प्लेट जमीन पर गिर गई. इसके बाद दोनों के बीच बहस हो गई.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने महतो पर चाकू से वार किया. उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

मध्य प्रदेश के इटारसी में करणी सेना के नेता की सरेआम हत्या

Featured Video Of The Day
Bangladesh Violence: कौन था Sharif Osman Hadi? जिसकी मौत के बाद जल उठा बांग्लादेश?| Bangladesh News
Topics mentioned in this article