क्रिप्टो करेंसी में धन दोगुना करने का लालच देकर कथित रूप से करोड़ों रुपये की ठगी के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस की साइबर अपराध शाखा ने बुधवार को हरियाणा के गुरुग्राम से एक कंपनी सचिव को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि 31 वर्षीय संदिग्ध प्रशांत सिंह क्रिप्टो करेंसी संबंधी धोखाधड़ी करने वाले चीन से जुड़े गिरोह से जुड़ा हुआ है.
आधिकारिक बयान के अनुसार, इस साल अप्रैल में दर्ज धोखाधड़ी के मामले में पुलिस निरीक्षक रीता यादव के नेतृत्व में एक टीम ने मंगलवार को सिंह को गिरफ्तार किया. नोएडा के एक निवासी ने दावा किया है कि व्हाट्सऐप ग्रुप ‘बीटीसी एनालिसिस' का हिस्सा बनने के बाद बिटक्वाइन में निवेश के जरिए धन दोगुना करने का लालच देकर सिंह ने उसके साथ 13 लाख रुपये की ठगी की है.
पुलिस ने बताया, ‘‘पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने लोगों को क्रिप्टो करेंसी में निवेश का लालच देकर ठगी की है. वे फर्जी कंपनियों के खातों में पैसे मंगवाते थे और वहां से पैसे गिरोह के खाते में भेजे जाते थे.'' उन्होंने बताया, ‘‘प्रशांत सिंह और उनके सहयोगियों ने क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपये ठगे हैं. इनमें से कई को गिरफ्तार किया जा चुका है.''
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और आईटी कानून के तहत मामले दर्ज किए गए हैं.
दिवाली के गिफ्ट के नाम पर धोखा! भूल से भी क्लिक न करें यह लिंक