छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में बुधवार को अज्ञात हमलावरों ने दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामलों का सामना कर रहे एक 38 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेंद्र जायसवाल ने कहा कि यह घटना सकरी थाना क्षेत्र के तुरकाडीह बाईपास पर हुई. एएसपी ने कहा कि हमलावरों ने बिलासपुर निवासी संजू त्रिपाठी पर अपराह्न करीब सवा चार बजे उस समय अंधाधुंध गोलियां चलाईं, जब वह चार पहिया वाहन से जा रहे थे.
एएसपी ने कहा कि पीड़ित की मौके पर ही मौत हो गई.उन्होंने कहा कि पीड़ित के खिलाफ सत्ताईस आपराधिक मामले लंबित हैं. जायसवाल ने कहा कि गोलीबारी की घटना की सूचना मिलने पर, वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक पुलिस दल मौके पर पहुंचा और अज्ञात हमलावरों को पकड़ने के लिए व्यापक तलाशी शुरू की गई.
बिलासपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने बताया कि उनकी जानकारी के अनुसार संजू त्रिपाठी कभी यूथ कांग्रेस में सक्रिय थे, लेकिन पार्टी में फिलहाल उनके पास कोई पद नहीं था.
यह भी पढ़ें-
छत्तीसगढ़: 25 वर्षीय प्रेमिका को पीट-पीट कर मौत के घाट उतारा, आरोपी प्रेमी गिरफ्तार
कर्नाटक में बेटे ने अपने पिता की हत्या कर शरीर को 32 टुकड़ों में काटा, फिर बोरवेल में डाल दिया
CBI ने बिना परीक्षा दिए आयकर विभाग में शामिल होने वाले 9 अधिकारियों को किया गिरफ्तार