चंडीगढ़: कार ने पुलिस नाके में टक्कर मारी, कांस्टेबल समेत 3 की मौत

पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना शुक्रवार तड़के उस समय हुई जब पुलिस द्वारा नाके पर वाहनों की जांच की जा रही थी और इस दुर्घटना में होली के लिए अपने पैतृक घर जा रहे 30 वर्षीय एक व्यक्ति की भी मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चंडीगढ़:

 चंडीगढ़-जीरकपुर सीमा पर शुक्रवार को तेज रफ्तार कार ने पुलिस नाके को टक्कर मार दी, जिससे पुलिस के एक कांस्टेबल और एक होमगार्ड स्वयंसेवक समेत तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना शुक्रवार तड़के उस समय हुई जब पुलिस द्वारा नाके पर वाहनों की जांच की जा रही थी और इस दुर्घटना में होली के लिए अपने पैतृक घर जा रहे 30 वर्षीय एक व्यक्ति की भी मौत हो गई.

तेज रफ्तार के कहर से गई जान

पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) जसविंदर सिंह ने फोन पर ‘पीटीआई-भाषा' को बताया, ‘‘घटना के समय चंडीगढ़-जीरकपुर सीमा पर वाहनों की जांच की जा रही थी, तभी एक कार तेज गति से आई और उन्हें टक्कर मार दी.'' उन्होंने कहा, ‘‘इस दुर्घटना में नाके पर ड्यूटी में तैनात एक कांस्टेबल, एक होम गार्ड स्वयंसेवक और एक अन्य नागरिक की मौत हो गई.''

पुलिस की गिरफ्त में कार ड्राइवर

उन्होंने बताया कि कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि नाके पर 30 वर्षीय व्यक्ति की भी कार की तलाशी ली जा रही थी, घटना के समय वह अपने वाहन के बाहर खड़ा था. गुरुग्राम में एक फोन कंपनी में काम करने वाला यह व्यक्ति चंडीगढ़ के पास मुलनपुर स्थित अपने घर आ रहा था.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Prashant Kishor का ऐलान- नहीं लड़ंगे चुनाव..खुद बताई फैसले की वजह | Jan Suraj | Bihar Elections 2025