दिल्ली में चोरनियों की जोड़ी की गजब ट्रिक, आंखों के सामने उड़ा ली सोने की अंगूठी, देखिए

CCTV Video: ज्वेलरी शोरूम में अक्सर ऐसे टप्पेबाज या चोर त्योहार में भीड़भाड़ के वक्त चोरी को अंजाम देते हैं. हालांकि सीसीटीवी में अक्सर ऐसी घटनाएं कैमरे में कैद हो जाती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Delhi Showroom CCTV Video
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली के लक्ष्मी नगर में दो महिलाओं ने जूलरी शॉप से बहुत शातिराना ढंग से सोने की अंगूठी चुराई
  • फुटेज में तीन महिलाएं त्योहार के दिन दुकान में मौजूद हैं, जिनमें से दो काउंटर के पास बैठी दिखाई देती हैं
  • अंगूठी दिखाने के दौरान एक महिला चुपके से अंगूठी निकालकर साथ बैठी महिला को पकड़ा देती है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर एक सोने की दुकान से दो महिलाओं द्वारा सोने की अंगूठी चुराने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि त्योहार के दिन जहां तीन संदिग्ध महिलाएं साथ दिखाई देती हैं. इसमें दो महिला काउंटर के पास आगे बैठी रहती हैं. महिला स्टाफ के द्वारा उन्हें सोने की अंगूठी दिखाई जाती है. जैसे ही महिला दूसरी अंगूठी निकालने के लिए पीछे मुड़ती है. तुरंत महिला अंगूठी निकाल लेती है और अपनी साथ बैठी लड़की को पकड़ा देती है. यह सारा वाकया वहां लगे सीसीटीवी कमरे में कैद हो जाता है. दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है. पूर्वी दिल्ली थाना लक्ष्मी नगर इलाके के विजय चौक जेवर महल का ये मामला बताया जा रहा है.

वीडियो में दिख रहा है कि भीड़भाड़ के बीच काउंटर पर स्टॉफ सामान दिखा रहा है. महिला स्टॉफ पहले एक अंगूठियों का बॉक्स आगे करती है. तभी सामने साड़ी पहने महिला बॉक्स से एक अंगूठी निकालकर बगल में बैठी लड़की को पकड़ा देती है और बॉक्स में दूसरी अंगूठी रख देती है. इसके बाद जब स्टॉफ दूसरा बॉक्स रखती है तो वो पहले वाला बॉक्स तुरंत हटाने को कहती है. बॉक्स में सभी खानों में ज्वेलरी होने के कारण उसे भी शक नहीं होता. वो उस बॉक्स को हटा देती है. लेकिन बाद में पता चलता है कि उससे असली अंगूठी निकाल ली गई थी.

Featured Video Of The Day
Banega Swasth India: बदलाव का एक दशक, स्वच्छ इंडियाकी मुहीम में क्या कुछ हुआ? | Cleanliness Drive