दीपक कुमार धीरजलाल ठक्कर को गुजरात पुलिस ने वॉन्टेड घोषित किया हुआ है, साथ ही उसके खिलाफ रेड नोटिस भी जारी किया गया था. अब दीपक कुमार धीरजलाल ठक्कर को इंटरपोल चैनलों के जरिए सीबीआई की मदद से यूएई से भारत वापस लाया गया है. ठक्कर को आपराधिक जुआ नेटवर्क में शामिल होने के लिए गिरफ्तार किया गया. इस शख्स को वापस लाने के लिए सीबीआई (CBI) ने गुजरात पुलिस और इंटरपोल एनसीबी-अबू धाबी के साथ मिलकर काम किया.
दीपक कुमार धीरजलाल ठक्कर 25 मार्च, 2023 को माधवपुरा पुलिस स्टेशन, अहमदाबाद, गुजरात में दर्ज एक आपराधिक मामले में वॉन्टेड था. ठक्कर अंतरराष्ट्रीय अवैध आपराधिक जुआ रैकेट का सरगना है. आरोपी पर आपराधिक विश्वासघात, धोखाधड़ी, जालसाजी, आपराधिक साजिश, सबूतों को गायब करने और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम तथा जुआ रोकथाम अधिनियम से संबंधित अपराधों के आरोप लगे है.
सीबीआई ने गुजरात पुलिस के अनुरोध पर 15.12.2023 को इंटरपोल जनरल सचिवालय से रेड नोटिस जारी किया था. आरोपी के स्थान और गिरफ्तारी के लिए सभी इंटरपोल सदस्य देशों को रेड नोटिस भेजा था. इंटरपोल के माध्यम से उसके दुबई में होने का पता चला. भारत में इंटरपोल के लिए राष्ट्रीय केंद्रीय ब्यूरो के रूप में सीबीआई, इंटरपोल चैनलों के माध्यम से सहायता के लिए सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ समन्वय करती है.