चुराया भी तो क्या चुराया! नोएडा में कार से आए चोरों की यह 'छोटी हरकत' देखिए

नोएडा के सबसे पॉश सेक्टर 50 में कई प्रशासनिक अधिकारियों, मंत्रियों समेत देश की नामचीन हस्तियों के मकान है. इस सेक्टर के ई ब्लॉक में एक अजीबो-गरीब वारादात हुई, जिसमें कार से आए बदमाश पार्किंग में खड़ी कर का बैक मिरर तोड़कर चुरा लिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नोएडा:

नोएडा के सेक्टर-50 में चोरों ने एक ऐसी हरकत कर दी, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. नोएडा के पॉश इलाके में एक कार में सवार होकर आए चोरों ने एक कोठी के बाहर पार्किंग में खड़ी कार का बैक मिरर तोड़कर चुरा लिया और फरार फिर वहां से नौ दो ग्याहर हो गए. लेकिन उनकी यह "महान" कारस्तानी सीसीटीवी में कैद हो गई, और अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कहां और कैसे हुआ "मिरर चोरी कांड"?

सेक्टर-50, नोएडा का वो इलाका है, जहां बड़े-बड़े अधिकारी, मंत्री और देश की नामचीन हस्तियां रहती हैं. इसी सेक्टर के ई-ब्लॉक में 5 जून 2025 की देर रात ये चोरी हुई. एक कोठी के बाहर पार्किंग में खड़ी कार पर बदमाशों की नजर पड़ गई. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक चमचमाती लग्जरी कार सेक्टर की सड़क पर आती है. पहले तो कार चालक ऐसे गुजरता है जैसे कि वो एकदम अंजान हो. मगर कुछ ही देर में अचानक वह कार को पीछे लाता है और पार्किंग में खड़ी कार के बराबर में अपनी गाड़ी खड़ी कर देता है.

Advertisement

कुछ सेकेंड रुकने के बाद ड्राइवर कार लेकर चला जाता है, लेकिन बस कुछ ही पल बाद फिर लौट आता है. इस बार वह अपनी कार को सड़क पर ही छोड़ देता है, तभी कार की पिछली सीट से एक युवक उतरता है, तेजी से पार्किंग में खड़ी कार के पास जाता है, और उसका बैक मिरर तोड़कर चुरा लेता है. मिरर को अपनी कार में रखते ही दोनों बदमाश मौके से फुर्र हो जाते हैं.

Advertisement

सुरक्षा पर सवाल, पुलिस हरकत में

सेक्टर-50 के निवासियों ने इस घटना के बाद इलाके की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं. सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो को देखने पर लोग कह रहे हैं कि जब इतने पॉश इलाके का ये हाल है तो बाकी जगहों का क्या हाल होगा? रात में गश्त क्यों नहीं होती?" घटना के बाद थाना सेक्टर-49 की पुलिस हरकत में आ गई है. थाना प्रभारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार ड्राइवर और उसके साथी की पहचान की जा रही है. उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस "मिरर चोरी कांड" का पर्दाफाश कर दिया जाएगा.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Patna Murder Case: ADG कुंदन कृष्णन ने NDTV पर कही ये बड़ी बात | EXCLUSIVE | Bihar | Paras Hospital