बुलंदशहर में दबंगों की गुंडागर्दी, लड़की से छेड़छाड़; विरोध करने पर पिता की बेरहमी से पिटाई

घटना के बाद घायल व्यक्ति ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है. पीड़ित ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पीड़ित ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई
मेरठ:

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के थाना चोला क्षेत्र के कौराली गांव में, एक पिता को सिर्फ इसलिए बुरी तरह पीटा गया क्योंकि उसने अपनी बेटी के साथ हो रही छेड़छाड़ का विरोध किया. दबंगों की यह शर्मनाक हरकत एक बार फिर से समाज की सोच और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि गांव का ही एक लड़का उनकी बेटी को अक्सर रास्ते में छेड़ता था.

दबंगों ने लड़की के पिता को बेरहमी से पीटा

इसकी शिकायत लड़की ने अपने पिता से की तो पिता ने गांव के लोगों से कहा और आरोपी पक्ष से भी सख्त लहज़े मे विरोध किया, जिसके बाद दबंग लोग आगबबूला हो गए और उन्होंने मिलकर पीड़ित पिता की बेरहमी से पिटाई कर दी. 19 मई को इस पूरी घटना का वीडियो पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से दबंग युवक पिता पर लात-घूंसे और डंडों से हमला कर रहे हैं.

पीड़ित ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई

घटना के बाद घायल व्यक्ति ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है. पीड़ित ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पीड़ित ने बताया कि मेरी बेटी को कई दिनों से तंग कर रहा था वो लड़का, जब मैंने विरोध किया तो मुझे बुरी तरह मारा गया.

मेरी बेटी और परिवार की जान को जान का खतरा

अब मुझे डर है कि मेरी बेटी और परिवार की जान को जान का खतरा भी है. वहीं एसपी सिटी ने बताया की मामले की तहरीर मिली है और तहरीर के अनुसार चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी. पीड़ित परिवार को सुरक्षा भी मुहैया कराई जा रही है.

Featured Video Of The Day
क्या BJP में शामिल होंगी विधायक Pooja Pal? CM Yogi से मुलाकात का क्या है संकेत? | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article