वारदात के बाद भागते हुए आरोपियों का सीसीटीवी फुटेज मिला है.
नई दिल्ली:
दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक लड़के को ताबड़तोड़ चाकू मारे गए. इस वारदात के बाद हमलावरों के मौके से भागने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. घायल लड़के को नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घायल लड़के का नाम दीपक है जिसे संजय गांधी अस्पताल के पास चाकू मारे गए. उसे पड़ोस के ही लड़कों पर चाकू मारने का आरोप है. आपसी झगड़े के बाद रंजिश के चलते चाकू मारे जाने की आशंका है.
इस वारदात का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें एक ई रिक्शा पर आरोपी हमलावर भागते हुए दिख रहे हैं. दिल्ली पुलिस इस मामले में तफ्तीश कर रही है.
Featured Video Of The Day
Uttarakhand Cloud Burst: कई इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी, लगातार बारिश से उफान पर भागीरथी नदी