नई दिल्ली:
नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के अशोक विहार थाना इलाके में रविवार को 7 साल का प्रिंस रोजाना की तरह घर से निकला था. लेकिन काफी देर तक वह वापस घर नहीं आया. परिवार मजदूरी का काम करता है. कुछ देर बाद परिजन अशोक विहार पुलिस थाने में पहुंचे और उन्होंने अपने 7 साल के बेटे प्रिंस की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
परिजनों ने प्रिंस की तालाश की. लेकिन वह नहीं मिला, तभी किसी ने जानकारी दी कि नाले के आसपास उसे देखा गया था. इसके बाद पुलिस टीम ने गोताखोरों की मदद से नाले के आसपास सर्च किया तो प्रिंस का शव नाले से बरामद हुई.
पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस मामले में गुमशुदगी की एफआईआर भी दर्ज की गई है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.
Featured Video Of The Day
BJP On Rahul Gandhi Speech | 'अंकल सोरोस' का एजेंडा आगे बढ़ा रहे राहुल गांधी : BJP का निशाना