भाई को साथ लेकर प्रेमिका से मिलने पहुंचा लड़का, घरवालों ने दोनों को चाकूओं से गोदा, एक की हत्या

भाई के साथ लड़का बिगहा गांव प्रेमिका से मिलने पहुंचा था. उसी दौरान लड़की के परिजनों से उसका विवाद हो गया. जिसके बाद लड़की के घरवाले दोनों लड़कों काे खींचकर खेत में ले गए. जहां लाठी से पिटाई करते हुए उन्हें चाकू गोदकर जख्मी कर दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पटना:

बिहार के नालंदा के अस्थावां थाना क्षेत्र के लखनू बिगहा गांव में रविवार की शाम दो लड़कों को पीटकर और चाकू गोदकर जख्मी कर दिया गया. जिसमें एक की मौत इलाज दौरान पटना में हो गई. ये हत्या प्रेम-प्रंसंग से जुड़ी बताई जा रही है. जिस लड़के की हत्या हुई, उसकी उम्र महज 14 साल थीं. साथ में उसका एक फुफेरा भाई भी था, जो कि घायल है और फिलहाल उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

क्या है पूरा मामला

नाबालिग लड़का अपने भाई के साथ अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था. लड़के का बिगहा निवासी लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. भाई के साथ लड़का बिगहा गांव प्रेमिका से मिलने पहुंचा था. उसी दौरान लड़की के परिजनों से उसका विवाद हो गया. जिसके बाद लड़की के घरवाले दोनों लड़कों काे खींचकर खेत में ले गए. जहां लाठी से पिटाई करते हुए उन्हें चाकू गोदकर जख्मी कर दिया गया. ग्रामीणों से घटना की खबर पाकर लड़के के परिजन मौके पर पहुंच गए. तब तक सभी आरोपित वहां से फरार हो चुके थे.

परिजन जख्मी हालत में लड़कों को वहां से इलाज के लिए अस्पताल लाएं. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पटना रेफर कर दिया गया. रेफर किए जाने के पहले पुलिस ने फर्द बयान लेकर, केस दर्ज कर लिया. जिसमें दो नाबालिग समेत तीन को आरोपित किया गया था. पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी लड़की का भाई बताया जा रहा है. बाकी फरार आरोपियों की तलाश फिलहाल जारी है.

परिवार में मचा कोहराम

लड़के की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा है. मृतक के मौसा मुन्ना कुमार ने बताया कि लड़का दूसरे शहर में परिवार के साथ रहता था. तीन दिन पहले वह गांव लौटा था. जहां से चुलिहारी गांव आया था. ताड़ी पिलाने की बात कहकर,  दोनों को सुनसान अरहड़ के खेत में ले गए. वहां लाठी से पिटाई करते हुए दोनों को चाकू गोदकर जख्मी कर दिया. जख्मी हालत में अस्पताल लाए गए लड़के की इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई. 

फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस

डीएसपी नूरुल हक ने बताया कि आपसी विवाद में घटना को अंजाम दिया गया. जख्मी लड़के के फर्द बयान पर केस दर्ज किया गया. जिसमें दो नाबालिग समेत तीन को आरोपित किया गया. पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. फरार को निरुद्ध करने के प्रयास में पुलिस जुटी है. मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम साक्ष्यों काे एकत्र कर उसे जांच को ले गई. पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया.

Featured Video Of The Day
Ram Mandir Flag Hoisting: राम मंदिर के धर्म ध्वजा समारोह में खास मेहमानों को न्योता | Syed Suhail
Topics mentioned in this article