VIDEO : बिहार के पटना सिटी में जमीन विवाद में युवक का अपहरण, CCTV में कैद हुई घटना

CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि स्थानीय लोग अपहरणर्कताओं पर पथराव कर उसे रोकने का प्रयास करते हैं लेकिन अपराधी युवक को लेकर भाग भाग जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
VIDEO : बिहार के पटना सिटी में जमीन विवाद में युवक का अपहरण, CCTV में कैद हुई घटना
पटना:

बिहार की राजधानी पटना (Patna) के पटना सिटी क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर एक युवक का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया. किडनैपिंग का पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया. जिसमें देखा जा सकता है कि एक कार पर सवार अपराधियों ने एक युवक का अपहरण कर लिया और उसे कार से लेकर फरार हो गए. स्थानीय लोग अपहरणर्कताओं पर पथराव कर उसे रोकने का प्रयास करते हैं लेकिन अपराधी युवक को लेकर भाग जाते हैं. पुलिस के अनुसार घटना अगमकुआं थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी क्षेत्र में हुई.

जानकारी के अनुसार 5 घंटे के बाद अपहरणकर्ताओं ने युवक को नालंदा जिले में ले जाकर छोड़ दिया. युवक का नाम मनोज कुमार बताया जा रहा है. मनोज ने आरोप लगाया है कि जमीन पर कब्जे को लेकर चल रहे विवाद के कारण उसका अपहरण किया गया था. बाद में पुलिस के दबाव के कारण उन लोगों ने उसे छोड़ दिया. 

Advertisement

पूरे घटनाक्रम को लेकर पुलिस ने कहा कि मनोज के परिजनों ने घटना की सूचना दी थी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आसपास के थाने को अलर्ट किया उसके बाद अपराधियों ने 5 घंटे के अंदर ही मनोज को नालंदा में ले जाकर छोड़ दिया. घटना की जांच की जा रही है. मामला जमीन विवाद का बताया जा रहा है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Paradip Port: 21 पाकिस्तानी क्यों रोके गए समुद्र में | Pakistan|Operation Sindoor |Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article